1- ‘दिल्ली में कैसे चलेगी सरकार?’, LG को ज्यादा पावर देने वाला बिल लोकसभा से पास, केजरीवाल का पलटवार
लोकसभा ने दिल्ली की शासन व्यवस्था से जुड़ा विधेयक सोमवार को लोकसभा से पारित कर दिया. दिल्ली में उप राज्यपाल और दिल्ली सरकार के अधिकारों को स्पष्ट करने वाले इस विधेयक को लेकर सदन में काफी गरमा-गरमी रही. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर पलट वार किया है.
2- महाराष्ट्र: अनिल देशमुख के लिए पवार के 'पावर बैंक' बनने के पीछे क्या है पॉलिटिक्स?
मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के करीब मिली विस्फोटकों से भरी कार की जांच में हो रहे खुलासे से उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाविकास आघाड़ी सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख फंसते नजर आ रहे हैं.
3- बंगाल चुनावः कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, G-23 के मनीष तिवारी को जगह
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सोमवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी. इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित 30 नेताओं के नाम शामिल है.
4- दिल्ली में 25 से घटाकर 21 साल की गई शराब पीने की उम्र, केजरीवाल सरकार का फैसला
दिल्ली में शराब की तस्करी रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली सरकार ने एक्साइज पॉलिसी में कई बड़े बदलाव किए हैं. इसके बाद अब दिल्ली में शराब की दुकानें सरकार नहीं चलाएगी.
5- अब एक नहीं, दो महीने बाद लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज, केंद्र की राज्यों को चिट्ठी
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में देश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. इस बीच सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्य और केंद्र शासित सरकारों को अहम निर्देश भेजा गया है.