कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल बंद करने का फरमान जारी हो चुका है तो कई जगह नाइट कर्फ्यू. महाराष्ट्र में लॉकडाउन और रैपिड एंटीजन टेस्ट जैसी सख्ती शुरू हो गई है. वहीं, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए भीषण सड़क हादसे में 12 महिलाओं समेत 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा अमेरिका के एक सुपरमार्ट में हुई गोलीबारी की घटना में 10 लोगों मारे गए हैं.
देश में कोरोना मामले बढ़ते जा रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि 84 फीसदी से ज्यादा केस महाराष्ट्र, पंजाब समेत 6 राज्यों में सामने आए हैं. कई राज्यों में स्कूल बंद करने का फरमान भी जारी हो चुका है. महाराष्ट्र में लॉकडाउन और रैपिड एंटीजेन टेस्ट जैसी सख्ती शुरू हो गई है. पंजाब में कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू है. गुजरात के 4 महानगरों में 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू है. वहीं, यूपी में 31 मार्च तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. राज्यों द्वारा खतरे को देखते हुए अब रोजाना नए-नए फैसले लिए जा रहे हैं. महामारी रोकना बड़ा चैलेंज है. लिहाजा सख्ती दोबारा अमल में शुरू हो गई है, ताकि हालात काबू में किए जा सकें.
2- ग्वालियर: पुरानी छावनी में ऑटो और बस में टक्कर, मौके पर ही 13 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है. पुरानी छावनी में बस और ऑटो की टक्कर हो गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जिसमें 12 महिलाएं और एक ऑटो चालक शामिल है. फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि बस और ऑटो की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मौके पर ही 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में 12 महिलाएं और 1 ऑटो चालक है. पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. ऑटो से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रही थी.
3- अमेरिका के सुपरमार्ट में फायरिंग, पुलिस अफसर समेत 10 लोगों की मौत
अमेरिका के एक सुपरमार्ट में फायरिंग की वारदात हुई है. कोलोराडो के बॉल्डर इलाके के एक सुपरमार्ट में एक संदिग्ध ने फायरिंग की, जिसमें पुलिस अधिकारी समेत 10 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है. सुपरमार्केट से एक शख्स को पुलिस ने बाहर निकाला, जिसके हाथों में हथकड़ी लगी थी और वह खूनपथ से लथपथ था. बॉल्डर पुलिस के कमांडर केरी यामागुची ने कहा कि संदिग्ध का इलाज चल रहा है और अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने फायरिंग की वजह को मीडिया के सामने नहीं बताया है.
4- केरल में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष केसी रोजाकुट्टी ने दिया इस्तीफा
केरल में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष केसी रोजाकुट्टी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दिया था. केरल में 6 अप्रैल को वोटिंग होनी है, जबकि नतीजे 2 मई को आएंगे. मीडिया से बातचीत में केसी रोजाकुट्टी ने बताया कि वह पार्टी में लगातार चल रही गुटबाजी से परेशान थीं, जिसके बाद ही उन्होंने कांग्रेस को छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि ऐसा करने पहले उन्होंने कई बार चर्चा की, जिसके बाद यह कदम उठाया.
5- IND vs ENG: अब टीम इंडिया के सामने वनडे चैलेंज, वर्ल्ड चैम्पियन का करेगी सूपड़ा साफ?
टेस्ट और टी20 सीरीज पर कब्जा करने वाली टीम इंडिया अब वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड से वनडे में दो-दो हाथ करेगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. भारत में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने के कारण यह मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली मैच से एक दिन पहले कह चुके हैं कि रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे. रोहित ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था और वह अपने इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.