देश में कोरोना के चार लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में मौत का आंकड़ा भी चार हजार से कम रहा है. दिल्ली के सरोज अस्पताल के 80 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गए हैं. बंगाल में आज ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो वहीं हिमंत बिस्व सरमा असम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. हिमंत के शपथ ग्रहण में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.
1- देश में कोरोना के 366,499 नए केस, 3748 मौतें, जानें 20 राज्यों के हालात
भारत में एक बार फिर 4 लाख से नीचे नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 366,499 नए मामले सामने आए. वहीं, इस महामारी के कारण 3,748 मरीजों की जान चली गई. कोरोना संकट के बीच दिल्ली से राहत भरी खबर आई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 13336 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये आंकड़ा पिछले 26 दिन में सबसे कम है. इससे पहले 12 अप्रैल को दिल्ली में 11491 केस आए थे. कोरोना से दिल्ली में 273 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 14,738 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में संक्रमण की दर भी घटकर अब 22 फीसदी के करीब पहुंच गई है.
2- दिल्ली के सरोज अस्पताल में कोरोना विस्फोट, 80 डॉक्टर पॉजिटिव, एक की हुई मौत
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से तबाही जारी है. इस बीच दिल्ली के सरोज अस्पताल में कोरोना विस्फोट की जानकारी आई है. इस अस्पताल के कुल 80 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई है. दिल्ली के सरोज अस्पताल में अब सभी ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है. जो कुल 80 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से 12 अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि बाकी सभी को होम क्वारनटीन किया गया है. जबकि कोरोना के कारण अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉ. एके रावत का निधन हो गया है. कोरोना संकट काल में एक अस्पताल में इतने डॉक्टरों का कोविड पॉजिटिव होना, चिंता का विषय है.
3- COVID-19 से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र समाधान: फाउची
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रमुख चिकित्सा सलाहकार फाउची ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस महामारी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए लोगों का टीकाकरण किया जाना बेहद जरुरी है. उन्होंने कहा कि भारत, दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता देश है. जिसे न केवल भीतर से, बल्कि बाहर से भी अपने संसाधन मिल रहे हैं. फाउची ने कहा कि यही कारण है कि अन्य देशों को भारत को उनके यहां टीका निर्माण के लिए सहायता देनी चाहिए. बड़ी कंपनियों के पास वैक्सीन बनाने की क्षमता है जो वास्तव में एक शानदार तरीके से बड़े पैमाने पर लाखों खुराक प्राप्त करने में सक्षम हैं.
4- बंगाल: मंत्रिमंडल की शपथ आज, स्वास्थ्य और गृह विभाग अपने पास रख सकती हैं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गई हैं. ममता बनर्जी ने शपथ लेकर कामकाज भी संभाल लिया है. लेकिन अब बारी उनकी टीम की है, सोमवार को बंगाल सरकार की कैबिनेट शपथ लेगी, जिसमें कुल 43 मंत्री शपथ ले सकते हैं. माना जा रहा है कि ममता की इस टीम में कई पुराने चेहरे होंगे, तो वहीं क्रिकेटर मनोज तिवारी जैसे नए और युवा चेहरे भी शामिल होंगे.
5- हिमंत बिस्व सरमा आज संभालेंगे असम की कमान, शपथ ग्रहण में शामिल होंगे जेपी नड्डा
हिमंत बिस्वा सरमा आज असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कल बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुख्मयंत्री के तौर पर हिमंत के नाम पर मुहर लगी थी. विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने ही उनका नाम आगे बढ़ाया, जिस पर सभी ने सहमति जताई. हिमंता के साथ 13 मंत्री शपथ ले सकते हैं. असम के 15वें मुख्यमंत्री बनने जा रहे हिमंत बिस्वा सरमा का शपथ ग्रहण समारोह श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में दोपहर करीब 12 बजे आयोजित किया जाएगा.