scorecardresearch
 

NewsWrap-पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी 5 हजार से ज्यादा हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या अब 5,497 हो गई है. जबकि श्रीनगर में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है जिसमें 2 जवान शहीद हो गए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी 5 हजार से ज्यादा हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या अब 5,497 हो गई है. जबकि श्रीनगर में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है जिसमें 2 जवान शहीद हो गए हैं. पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें... 

1. ‘डबल डेकर बस नहीं, अब होंगे डबल डेकर फ्लाईओवर’, लोकसभा में बोले गडकरी

एक समय था जब दिल्ली में डबल डेकर बस चला करती थी, फिर जमाना आया डबल डेकर ट्रेन का जो अभी दिल्ली से जयपुर के बीच चलती है. लेकिन जल्द ही देश में ऐसा दौर आने वाला है कि जब डबल डेकर फ्लाईओवर भी होंगे. 

2. कोरोना की फिर बड़ी उछाल, मुंबई में 5500 से ज्यादा केस, दिल्ली में 1500 पार पॉजिटिव

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी 5 हजार से ज्यादा हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या अब 5,497 हो गई है जबकि 31 दिसंबर 2020 के बाद से सबसे बड़ी संख्या है. वहीं मुंबई में 5,500 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं.

3. बंगाल: पहले चरण के चुनाव से पहले आयोग ने किए कई अफसरों के तबादले

Advertisement

चुनाव आयोग ने कुछ दिनों पहले ही पश्चिम बंगाल में राजनीतिक नियुक्तियों पर भी अस्थायी तौर पर रोक लगा दी थी. इसके साथ ही नगर निकायों में प्रशासक कार्यालयों में नियुक्त, राजनेताओं को बोर्ड बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होने से भी मना कर दिया है.

4. श्रीनगर: CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, दो घायल

श्रीनगर में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है. ये हमला लावापोरा इलाके में हुआ है. CRPF पार्टी पर हमले में दो जवान शहीद हो गए. वहीं घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

5. लखनऊ-नोएडा के बाद अब कानपुर और बनारस में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की तैयारी

लखनऊ और नोएडा में पहले से ही पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू है. इसी तर्ज पर अब दो अन्य शहरों कानपुर और बनारस मे भी ये सिस्टम लागू करने की तैयारी है.

 

Advertisement
Advertisement