scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.महाराष्ट्र के नांदेड़ में होला मोहल्ला रोकने दौरान हिंसा हो गई. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 22 पैसे कम हो कर 90.56 रुपये पर आ गया. डीजल भी प्रति लीटर 23 पैसे कम हो कर 80.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement
X
कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)

देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. महाराष्ट्र के नांदेड़ में होला मोहल्ला रोकने दौरान हिंसा हो गई. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 22 पैसे कम हो कर 90.56 रुपये पर आ गया. डीजल भी प्रति लीटर 23 पैसे कम हो कर 80.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पढ़िए आज की पांच बड़ी खबरें...

बंगाल-असम में आज थम जाएगा दूसरे चरण का प्रचार, नंदीग्राम में ममता की फाइट

पश्चिम बंगाल चुनाव में दूसरे चरण में चार जिलों की कुल 30 विधानसभा सीटों पर पहली अप्रैल को मतदान होगा. इनमें नौ सीट पूर्वी मेदिनीपुर जिले की हैं जबकि बांकुरा की 8 सीटों, पश्चिमी मेदिनीपुर की 9 सीटों और साउथ 24 परगना की 4 सीटों पर चुनाव होने हैं.

महाराष्ट्र: नांदेड़ में होला मोहल्ला रोकने पर पुलिस पर हमला-वाहनों में भी तोड़फोड़, 4 सिपाही घायल
 
महाराष्ट्र के नांदेड़ में होला मोहल्ला रोकने दौरान हिंसा हो गई. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस के वाहनों को भी निशाना बनाया गया. हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिसबल बुलाना पड़ा.

Coronavirus Updates: कोरोना फिर बेकाबू, बड़े शहरों में बढ़े केस, नहीं थम रही रफ्तार, जानें कहां-कैसे हालात

Advertisement

महाराष्ट्र के कोरोना आंकड़े डराने वाले हैं. सोमवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,45,518 हो गई. महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए थे.

चार दिन बाद आज फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें प्रमुख शहरों में तेल के दाम

मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 22 पैसे कम हो कर 90.56 रुपये पर आ गया. डीजल भी प्रति लीटर 23 पैसे कम हो कर 80.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया.

पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव, उमर समेत पूरा परिवार क्वारनटीन

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. फारूक के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. फारूक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरा अब्दुल्ला परिवार क्वारनटीन हो गया है.


 

Advertisement
Advertisement