scorecardresearch
 

News Wrap: पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

जूही चावला की याचिका को खारिज करते हुए दिल्‍ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता ने कानूनी प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल किया है. कोर्ट ने इस वजह से याचिकाकर्ताओं पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. इस याचिका को लगाकर याचिकाकर्ता ने कोर्ट का अमूल्य समय बर्बाद किया.

Advertisement
X
देश में घट रहे कोरोना केस
देश में घट रहे कोरोना केस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला की ओर से दिल्‍ली हाईकोर्ट में 5जी तकनीक को लेकर दायर की गई याचिका को कोर ने ख़ारिज कर दिया. वहीं, कोरोना संकट के बीच पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने निजी अस्पतालों को वैक्सीन बेचने का फैसला वापस ले लिया है. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों को मुआवजा देने के लिए 4 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया है. उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना के मामले 4.14 लाख से घटकर चार जून को 1.32 लाख पर आ गए हैं. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें.. 


5जी पर जूही चावला की अर्जी खारिज, HC ने याचिका के लिए ठोंका 20 लाख का जुर्माना 

जूही चावला की याचिका को खारिज करते हुए दिल्‍ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता ने कानूनी प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल किया है. कोर्ट ने इस वजह से याचिकाकर्ताओं पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. इस याचिका को लगाकर याचिकाकर्ता ने कोर्ट का अमूल्य समय बर्बाद किया.

निजी अस्पतालों को अब पंजाब सरकार नहीं बेचेगी वैक्सीन, हंगामा मचने पर फैसला वापस लिया 

कोरोना संकट के बीच पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने निजी अस्पतालों को वैक्सीन बेचने का फैसला वापस ले लिया है. अब पंजाब में निजी अस्पतालों को वैक्सीन नहीं दी जाएगी. विपक्ष की तरफ से काफी हंगामा हुआ था जिसके बाद सूबे की कांग्रेस सरकार ने यह फैसला लिया है. 

Advertisement

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से मौतों पर मिलेगा मुआवजा, जांच के लिए बनी कमेटी

दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की कमी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों को मुआवजा देने के लिए 4 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी के गठन वाली फ़ाइल अप्रूवल के लिए उपराज्यपाल को भेजी गई है. यह जानकारी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी. उन्होंने कहा कि अप्रूवल मिलते ही कमेटी काम करने लगेगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, कोरोना पीक के बाद मामलों में 68% कमी, पहली डोज देने में अमेरिका से आगे

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) का कहना है कि कोरोना के मामले 4.14 लाख से घटकर चार जून को 1.32 लाख पर आ गए. सात मई को देश में कोरोना के पीक के बाद से मामलों में 68 फीसदी की कमी देखी गई है.

यामी गौतम ने फिल्म उरी के डायरेक्टर संग लिए सात फेरे, फैंस को किया सरप्राइज 

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर ली है. यामी और आदित्य ने अपनी शादी का पहला फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया है. इस शादी की खबर के बाद सभी को बड़ा झटका तो लगा ही है, साथ ही खुशी भी जताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement