नमस्ते, 16 मई 1946 को कैबिनेट मिशन ने भारत के लिए एक भावी योजना पेश करने की कोशिश की थी. लेकिन प्रस्तावित संघीय ढांचे पर कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच असहमति की वजह से यह योजना असफल रही. अगर यह योजना कारगर रहती तो हम उपमहाद्वीप में शांति की चिलम पी रहे होते. आइए, जानते हैं कि आज तक के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है?
ब्रह्मोस मिसाइल की खबरों के साथ चाय की चुस्की... ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी एयरबेस पर भारत ने 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं, जिससे पाकिस्तान बौखला गया. ये चाय का प्याला तीखा स्वाद लिए हुए है.
राजनाथ सिंह की भुज रैली के साथ ब्रेकफास्ट... रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भुज एयरबेस का दौरा कर भारतीय वायुसेना के जांबाज जवानों का हौसला बढ़ाएंगे. वह आज 11 बजे भुज पहुंच रहे हैं. वह इससे पहले कल श्रीनगर गए थे, जहां से उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया था. नाश्ते का यह ढोकला क्रिस्पी है.
कॉफी पर तुर्की-अजरबैजान बैन की खबरें... भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की मदद करने के लिए CAIT आज एक बैठक करने जा रहा है, जिसमें तुर्की और अजरबैजान के साथ कारोबार को बायकॉट करने पर फैसला होगा. भारत ने सुरक्षा कारणों से तुर्की की सेलेबी एविएशन की मंजूरी भी रद्द कर दी है.
साल्ट एंड पेपर... मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी की थी. कांग्रेस और जेएमएम ने विजय शाह को कैबिनेट से बाहर करने की मांग की है. प्लैटर में अभी और मसाला है.
व्योमिका सिंह पर विवादित टिप्पणी से तूफान
समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव की विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिवादी टिप्पणी से लोगों में गुस्सा है.
राहुल का बिहार दौरा और पॉलिटिकल सूप... राहुल गांधी ने दरभंगा के दलित हॉस्टल का दौरा किया. बिहार में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं. एनडीए ने हॉस्टल पॉलिटिक्स को लेकर उन पर निशाना साधा है. लेकिन सवाल है कि क्या राहुल का दलितों से संवाद बिहार में कांग्रेस को मजबूत कर पाएगा? इस बीच राहुल गांधी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. बिहार चुनाव से पहले पॉलिटिकल सूप गर्म है.
कड़वी घूंट... नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज
यूके की एक कोर्ट ने नीरव मोदी की 10वीं जमानत याचिका खारिज कर दी है. इससे उनके भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को और मजबूती मिली है. भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी जमानत के लिए कमर कसे हुए हैं लेकिन उनकी किस्मत उसी स्पीड से उन्हें धोखा दे रही है, जिस स्पीड से शादी में पनीर टिक्का खत्म हो जाता है.
देशभक्ति का डेजर्ट... तमिलनाडु के 8 साल की स्टूडेंट ने अपनी सेविंग भारतीय सेना को डोनेट की है. इस बच्चे ने कहा कि जो हमारी रक्षा करते हैं, मैं उनकी मदद करना चाहता हूं. इस बच्चे की देशभक्ति उनती ही भा रही है, जितना खाने के बाद डेजर्ट भाता है.
तेलंगाना की सांस्कृतिक झड़प... तेलंगाना में महिलाएं के अपमान का मुद्दा गर्म है. वीडियो सामने आया, जिसमें महिलाओं को मिस वर्ल्ड प्रतिभागियों के पैर धोते देखा जा सकता है. इस पर अब विवाद हो गया है.
डिनर में ट्रंप क्या पका रहे हैं... केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की अगुवाई में एक टीम 17 से 20 मई तक वॉशिंगटन दौरे पर होगी. यह टीम अमेरिका के साथ भारत के ट्रेड पर वार्ता करेगी. इससे पहले ट्रंप ने एप्पल को चेताया कि वह भारत में आईफोन का मैन्युफैक्चर नहीं करें.