गुड मॉर्निंग, 11 जून हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में मशहूर मेघालय इन दिनों एक हत्याकांड को लेकर चर्चा में है. राजा रघुवंशी मर्डर केस में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. आइए देखते हैं आज तक के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है.
ऑपरेशन हनीमून: राजा रघुवंशी मर्डर केस
राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोनम रघुवंशी और चार आरोपी- राज सिंह कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी आज शिलांग कोर्ट में मेडिकल टेस्ट के लिए पेश होंगे. मेघालय पुलिस की एसआईटी टीम जिसमें दो एसपी रैंक के अधिकारी और एक महिला अफसर शामिल हैं, जो सोनम से पूछताछ शुरू करेगी.
कुबूलनामों से खुलासा हुआ कि सोनम ने वीसॉडोंग फॉल्स के पास राजा की हत्या होते देखा. विशाल ने सबसे पहले हमला किया और फिर शव को खाई में फेंक दिया गया. आरोपियों को घटनास्थल और उनके छुपने की जगहों पर ले जाया जा सकता है. तीन आरोपी इंदौर से गुवाहाटी होते हुए शिलांग पहुंचे थे, जिनकी यात्रा का खर्च कुशवाहा ने ₹40,000–50,000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से वहन किया. हत्या के बाद सोनम की एक्टिविटियों की जांच जारी है, संभावनाएं हैं कि सोनम सिलीगुड़ी होते हुए इंदौर भागी.
हिमालय हंट: इजरायली ट्रैकर लापता
इजरायली ट्रैकर सैमुएल वेंग्रिनोविच (उम्र लगभग 35) 6 जून को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में त्रियुंड की ट्रेकिंग के दौरान लापता हो गया. जब वह लौटकर नहीं आया तो उसके दोस्त एडिब्लाम ने मैक्लोडगंज पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने इलाके में इजरायली ट्रैकर की खोज में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
दिल्ली का ड्रामा: बाटला हाउस पर बुलडोज़र की चेतावनी
बाटला हाउस के निवासियों को मिले 15 दिन के नोटिस का वक्त कल खत्म हो गया. आज दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) कथित तौर पर अतिक्रमणों को हटाने के लिए बुलडोजर एक्शन हो सकता है. आप विधायक अमानतुल्ला खान की तोड़फोड़ के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, लेकिन अब तक स्टे नहीं मिला. कालकाजी के भूमि हीन कैंप को भी ऐसा ही खतरे का सामना करना पड़ रहा है.
रक्षा तैयारी: स्वदेशी सैन्य साजोसामान की होड़
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने आपातकालीन रक्षा खरीद तेज की है, जिसमें स्वदेशी कंपनियों को प्राथमिकता दी जा रही है. इनमें पुरानी प्रणालियों का उन्नयन और नई वस्तुओं की खरीद शामिल है, ताकि क्षेत्रीय तनाव के बीच आत्मनिर्भरता और तत्परता का संतुलन बना रहे.
बाघ का आतंक: चंद्रपुर में मौत का महीना
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के सोमनाथ प्रोजेक्ट में बाघ के हमले में 60 वर्षीय जयदेव पोटलू कर्णेकर की मौत हो गई. यह इस साल की 24वीं और एक महीने में 12वीं मौत है. बाघ के हमले जारी रहने से महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में भय का माहौल है.
अदालती खबरें: कोर्ट से अपडेट
Axiom-4: फिर टला मिशन
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुंभाशु शुक्ला का Axiom-4 मिशन एक बार फिर टल गया है. 'स्टैटिक फायर' परीक्षण के बाद बूस्टर की जांच के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन (LOx) रिसाव का पता चलने के बाद मिशन पर ब्रेक लगाने का निर्णय लिया गया. इस मिशन के तहत भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को ISS भेजा जाना था. यह भारत का 41 वर्षों में पहला मानव अंतरिक्ष मिशन है.
तेलंगाना संकट: KCR का कमीशन के सामने पेशी
BRS प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव आज सुबह 11:30 बजे न्यायिक आयोग के सामने पेश होंगे. यह आयोग उनके कार्यकाल में कलेश्वरम सिंचाई परियोजना में हुई अनियमितताओं की जांच कर रहा है.
जासूसी मामला: ज्योति मल्होत्रा की जमानत पर सुनवाई
जासूसी मामले में आरोपी ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका हरियाणा के हिसार में आज सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. कल उन्होंने याचिका दाखिल की थी. उनके पिता हरीश मल्होत्रा ने जेल में उनसे मुलाकात की.
मुंबई शोक में: किशोरी की आत्महत्या
मुंबई की आरे कॉलोनी, गोरेगांव में 14 वर्षीय लड़की ने मोबाइल गेमिंग के लिए फोन न दिए जाने पर आत्महत्या कर ली. वह बेहोश पाई गई और अस्पताल में मृत घोषित की गई.