scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड की MP ने संसद में दिखाई AI से बनी अपनी न्यूड फोटो, Deepfakes पर बैन लगाने की उठाई मांग

न्यूजीलैंड की संसद में सांसद लॉरा मैक्ल्योर ने एक एआई जेनरेटेड डीपफेक न्यूड तस्वीर दिखाकर संसद को झकझोर दिया. उन्होंने इस डिजिटल शोषण के खिलाफ कानून बनाने की जरूरतों पर जोर दिया. यह घटना महिलाओं की निजता और डिजिटल सुरक्षा से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर नई बहस की शुरुआत बन गई है.

Advertisement
X
महिला सांसद ने डीपफेक के खिलाफ कानून बनाने की मांग की
महिला सांसद ने डीपफेक के खिलाफ कानून बनाने की मांग की

न्यूजीलैंड की संसद में बीते सप्ताह एक महिला सांसद ने AI जेनरेटेड 'अपनी न्यूड' तस्वीर दिखाई, जिससे पूरा सदन हैरान रह गया और शांति छा गई. सांसद लॉरा मैक्ल्योर ने एक न्यूड फोटो दिखाते हुए बताया, "यह मरी न्यूड तस्वीर है, लेकिन यह असली नहीं है." उन्होंने बताया कि यह एक डीपफेक (Deepfake) तस्वीर है, जिसे एआई से बनाया गया है.

महिला सांसद ने बताया कि तस्वीर इतनी रियल दिखती है कि उससे कोई धोखा खा जाए, लेकिन असल में वो तस्वीर फर्जी साबित हुई. लॉरा ने संसद को संबोधित करते हुए कहा, "कोई भी महिला या लड़की, किसी भी हाल में, बिना अनुमति के बनाई गई डीपफेक अश्लीलता का शिकार नहीं बननी चाहिए. यह सीधा-सीधा शोषण है. हमारी कानून व्यवस्था अभी इस मुद्दे से निपटने के लिए तैयार नहीं है -  और यही सबसे बड़ी समस्या है."

यह भी पढ़ें: चुनाव प्रचार में AI के बढ़ते इस्तेमाल पर चुनाव आयोग सतर्क, डीपफेक और फर्जी कंटेंट पर बनेगी गाइडलाइन

डीपफेक फोटो बनाना आसान, पीड़ितों के पास नहीं कोई कानून

सांसद लॉरा मैक्ल्योर ने यह भी बताया कि तस्वीर बनाना कितना आसान था. उन्होंने बताया कि कैसे एआई का इस्तेमाल करके महिलाओं की छवियों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है - और पीड़ितों के पास इसके खिलाफ कोई मजबूत कानून नहीं है.

Advertisement

लॉरा ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संसद में Deepfake Digital Harm and Exploitation Bill पेश किया है. यह विधेयक बिना अनुमति के डीपफेक अश्लील कंटेंट के निर्माण और शेयर करने पर पूर्ण रोक लगाने की मांग करता है.

बिना जानकारी के वायरल हो रही न्यूड फोटो

महिला सांसद ने कहा, "कोई भी व्यक्ति यह अनुभव न करे कि इंटरनेट पर उसकी एक फेक न्यूड फोटो वायरल हो रही है, और वह पूरी तरह असहाय महसूस कर रहा है. यह बेहद डरावना और अपमानजनक होता है. हमें यह रुकवाना ही होगा."

यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी, मोदी और योगी का डीपफेक वीडियो वायरल, यूपी पुलिस ने दर्ज किया केस

लॉरा मैक्ल्योर का यह साहसिक कदम अब न सिर्फ न्यूजीलैंड में बल्कि दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है. यह घटना डिजिटल सुरक्षा, निजता और महिलाओं के सम्मान से जुड़े मुद्दों को लेकर वैश्विक बहस की शुरुआत है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement