Sister's Day: भाई-बहनों का रिश्ता हो या बहनों का प्यार हो बेहद खूबसूरत होता है. मानों बचपन में ही आपको अपने घर में एक दोस्त मिल गया है. साथ में लड़ते-झगड़ते, प्यार करते साथ में बड़े होते हैं. दुख-सुख में साथ खड़ी होने वाली बहन को सिस्टर्स डे पर स्पेशल मैसेज के साथ खास अंदाज में विश करना तो बनता है.
> मेरे लक को गुड लक बनाती है,
मेरी बहन ही है, जो हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती है.
Happy Sister's Day 2023
> प्यार भी करती है,
मुझे डांटती भी है,
वो बहन ही है जो,
मुझे सबसे ज्यादा चाहती भी है.
बहन दिवस की शुभकामनाएं!
> जब भी मुझपर कोई मुसीबत आती है
तब मेरी बहन हमेशा साथ निभाती है.
बहन दिवस की शुभकामनाएं!
जिसपे बस खुशियों का पहरा है.
> नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं.
हैप्पी सिस्टर्स डे!
> चांद से प्यारी चांदनी
चांदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी जिंदगी
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना
Happy Sister's Day