scorecardresearch
 

कोरियाई महिला से छेड़छाड़ करने वाले दोनों आरोपियों को मिली जमानत, लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान की थी जबरदस्ती

पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया कि मुंबई के खार में लाइव स्ट्रीमिंग कर रही दक्षिण कोरिया की एक यूट्यूबर से दो लोगों ने छेड़छाड़ की. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement
X
मुंबई में कोरियाई महिला से छेड़छाड़
मुंबई में कोरियाई महिला से छेड़छाड़

मुंबई की एक अदालत ने दक्षिण कोरियाई महिला से छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार दो लोगों को मंगलवार को जमानत दे दी. महिला के साथ उस समय छेड़छाड़ की गई थी, जब वह खार की सड़कों पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी.

बांद्रा मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 15,000-15,000 के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. आरोपियों के वकील जमीर खान का कहना है कि अदालत ने उनके मुवक्किलों को जांच में सहयोग देने को कहा है.

आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

कैसे हुई थी गिरफ्तारी

पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया कि मुंबई के खार में लाइव स्ट्रीमिंग कर रही दक्षिण कोरिया की एक यूट्यूबर से दो लोगों ने छेड़छाड़ की. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

वीडियो में देखा गया कि लाइव स्ट्रीमिंग कर रही कोरियाई महिला एक शख्स ने छेड़छाड़ की. उसने महिला का हाथ पकड़कर खींच लिया. जब महिला मौके से जाने लगी तो वह शख्स मोटरसाइकिल पर दोबारा आया. इस बार उसके साथ एक और शख्स था.

Advertisement

उन्होंने महिला को जबरन लिफ्ट देने की कोशिश की और दोबारा उससे छेड़छाड़ की. पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद एफआईआर दर्ज की. आरोपियों की उम्र 19 और 21 साल है. दोनों को बांद्रा से ही गिरफ्तार किया गया था.

कोरियाई महिला ने बताई थी आपबीती

कोरियाई महिला यूट्यूबर ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैं मुंबई के खार स्थित अपने होटल जा रही थी कि तभी आरोपी ने मुझसे छेड़छाड़ की कोशिश की. एक शख्स ने ध्यान खींचने के लिए आई लव यू चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन मैंने नजरअंदाज किया.

महिला ने बताया था, इसके बाद आरोपियों में से एक मेरे पास आया और मेरा हाथ पकड़ने लगा. वह मुझे अपने टू व्हिकल के पास ले गया और पीछे बैठने को कहा. जब मैंने इससे इनकार कर दिया तो आरोपी ने मेरी गर्दन के पास अपना हाथ रख लिया और मुझे किस करने की कोशिश की. 

उन्होंने कहा कि मैं इस घटना से पूरी तरह से चौंक गई थी. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की कि इस मामले को रफा-दफा कर दूं इसलिए मैंने वहां से निकलने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने मेरी कलाई पकड़ ली और मुझे अपनी मोटरसाइकिल की तरफ ले जाने लगा. 

इस स्थिति से बचने के लिए महिला तेज कदमों से वहां से निकलने लगी. लेकिन दोनों आरोपियों ने उसका पीछा किया और उसका मोबाइल नंबर मांगने लगे.

Advertisement

वह आगे बताती हैं कि सौभाग्य से मेरी लाइव स्ट्रीमिंग देख रहा एक शख्स वहीं पास में ही था और वह मेरी मदद के लिए आगे आया. 

Advertisement
Advertisement