scorecardresearch
 

मोहाली यूनिवर्सिटी वीडियो लीक केस पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट पहुंचा, CBI जांच कराने की मांग

मोहाली यूनिवर्सिटी में वीडियो लीक के मामले में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में आरोप लगाया गया है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन और पंजाब सरकार दोनों ही छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकामयाब रहे हैं, जिससे छात्रों में काफी डर है. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए ताकि सच सामने आ सके.  

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में नहाते हुए छात्राओं के वीडियो लीक करने का मामला पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट पहुंच गया है. हाई कोर्ट के एक वकील ने मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की है. इस याचिका पर हाई कोर्ट जल्द ही सुनवाई करेगा. 

उच्च न्यायालय में दायर की गई याचिका में आरोप लगाया गया है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन और पंजाब सरकार दोनों ही छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकामयाब रहे हैं, जिससे छात्रों में काफी डर है. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए ताकि सच सामने आ सके.  

एसआईटी कर रही मामले की जांच 

मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी की छात्राओं के वाडियो लीक करने के मामले की जांच एसआईटी कर रही है. सीनियर आईपीएस गुरप्रीत कौर देव की अध्यक्षता में बनाई गई एसआईटी में सभी महिलाएं हैं. डीजीपी के मुताबिक, अब तक आरोपी छात्रा, उसके बॉयफ्रेंड और एक अन्य को शिमला से गिरफ्तार किया गया है. एसआईटी इस पूरे मामले की तह तक जाएगी.  

6 दिन के लिए कक्षाएं हुई थीं सस्पेंड 

इस मामले में हंगामा बढ़ने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छह दिन के लिए कक्षाएं सस्पेंड कर दी हैं. कई छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी कैंपस छोड़कर जा रहे हैं. प्रशासन द्वारा सभी मांगें स्वीकार करने के बाद देर रात करीब डेढ़ बजे छात्रों ने धरना खत्म कर दिया. इस कांड के बाद हॉस्टल की दो वॉर्डन को सस्पेंड कर दिया गया और अन्य का ट्रांसफर कर दिया गया. इसके साथ ही हॉस्टल की टाइमिंग भी बदल गई है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement