scorecardresearch
 

'मियां मुस्लिम' BJP को नहीं देते वोट, अनुभव से बता रहा हूं: असम के मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा

असम के मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि 'मिया मुस्लिम' हमें (बीजेपी) वोट नहीं देते हैं, मैं यह अनुभव के आधार पर कह रहा हूं. उन्होंने हमें पंचायत और 2014 के लोकसभा चुनाव में वोट नहीं दिया.

Advertisement
X
असम सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा शर्मा
असम सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • असम के मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा का बयान
  • कहा- मियां मुस्लिम' BJP को नहीं देते वोट
  • पंचायत और 2014 के लोकसभा चुनाव में वोट नहीं दिया

असम सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा है कि 'मियां मुस्लिम' हमें वोट नहीं देते. ये बात मैं अपने अनुभव से बता रहा हूं. बीजेपी नेता के मुताबिक, उन लोगों ने हमें पंचायत चुनाव में वोट नहीं दिया, 2014 के लोकसभा चुनाव में भी वोट नहीं दिया. 

असम के मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मिया मुस्लिम' हमें (बीजेपी) के लिए वोट नहीं देते हैं, मैं यह अनुभव के आधार पर कह रहा हूं. उन्होंने हमें पंचायत और 2014 के लोकसभा चुनाव में वोट नहीं दिया. बीजेपी को उन सीटों पर वोट नहीं मिलेगा जो उनके (मिया मुस्लिम) हाथों में हैं, जबकि अन्य सीटें हमारी हैं. 

शर्मा ने आगे कहा कि 'हम उन सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेंगे, ताकि 'मियां मुस्लिम' के साथ अपनी पहचान न रखने वाले लोगों को कमल या हाथी (असम गण परिषद) के लिए वोट करने का विकल्प मिले.' 

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि हाल ही में असम सरकार ने सरकारी मदरसों को बंद कर दिया है. जिस पर दिए बयान को लेकर भी हेमंत बिस्वा शर्मा चर्चा में रहे हैं. राज्य के वित्त और शिक्षा मंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने कहा था कि मदरसों को बंद कर दिया है क्योंकि धार्मिक शिक्षा देना हमारा काम नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य का ध्यान रखा जाएगा. इन मदरसों से अतिरिक्त धार्मिक विषयों के साथ-साथ अरबी को हटाकर सामान्य स्कूलों में बदल दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement