scorecardresearch
 

एंटी-नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता, कोरापुट में माओवादी लीडर कुंजम हिडमा गिरफ्तार

कोरापुट जिला पुलिस और जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) के नेतृत्व में एक संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक वरिष्ठ माओवादी नेता कुंजम हिडमा उर्फ ​​मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है.

Advertisement
X
सीनियर माओवादी नेता कुंजम हिडमा उर्फ ​​मोहन को सुरक्षाबलों ने किया अरेस्ट
सीनियर माओवादी नेता कुंजम हिडमा उर्फ ​​मोहन को सुरक्षाबलों ने किया अरेस्ट

ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के त्रि-जंक्शन क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों को करारा झटका लगा है. कोरापुट जिला पुलिस और जिला स्वयंसेवी बल (डीवीएफ) की संयुक्त एंटी-नक्सल कार्रवाई में वांछित नक्सली लीडर कुंजम हिडमा उर्फ मोहन को गिरफ्तार किया गया है.

कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और माओवादी सामग्री बरामद की है. जब्त सामान में एक AK-47 राइफल, 35 राउंड गोलियां, 117 डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक), बारूद, वायरलेस रेडियो, चाकू और माओवादी साहित्य शामिल हैं.

यह कार्रवाई माओवादियों की कमर तोड़ने वाली मानी जा रही है और इससे सुरक्षा बलों को इस इलाके में माओवादियों के नेटवर्क को कमजोर करने में बड़ी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: एक करोड़ का इनामी नक्सली बसवराज एनकाउंटर में ढेर... लेकिन हिडमा समेत इन खूंखार नक्सलियों का खात्मा अभी बाकी

कुछ दिन पहले ही हुआ था नंबाला केशव राव का खात्मा

हाल ही में, 21 मई 2025 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में हुए एक बड़े एनकाउंटर में नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज को मार गिराया गया, जिस पर कुल मिलाकर 10 करोड़ रुपये का इनाम था. हालांकि, माडवी हिडमा जैसे कई अन्य खूंखार नक्सली अभी भी फरार हैं और सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं. 

Advertisement

माडवी हिडमा नक्सलियों का एक प्रमुख कमांडर है, जिस पर 45 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का इनाम घोषित है. उसके अलावा, झारखंड में असीम मंडल, पतिराम मांझी, और मिसिर बेसरा जैसे नक्सलियों पर 1-1 करोड़ रुपये का इनाम है, जबकि सुजाता और अन्य कमांडरों पर 25 लाख से 2 लाख रुपये तक के इनाम हैं.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन प्रहार: 25 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली कमांडर हिडमा घायल

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement