scorecardresearch
 

भाप रिसाव की चपेट में आए कई वर्कर्स, ओडिशा में TATA स्टील के प्लांट में हुआ हादसा

ओडिशा के ढेनकनाल में टाटा स्टील के प्लांट में भाप लीक का मामला सामने आया है. इस हादसे को लेकर कंपनी ने एक बयान भी जारी किया है. इस बयान में कहा गया, 'ओडिशा के ढेनकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में भाप के निकलने के कारण बीएफपीपी2 पावर प्लांट में दुर्घटना की खबर से हमें दुख हुआ है. इस हादसे ने काम करने वाले कुछ लोगों को प्रभावित किया है, जिन्हें तुरंत आगे के इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.'

Advertisement
X
TATA के प्लांट में भाप लीक (फाइल फोटो)
TATA के प्लांट में भाप लीक (फाइल फोटो)

ओडिशा के ढेनकनाल में भाप के रिसाव का मामला सामने आया है. यह हादसा BFPP 2 पावर प्लांट में हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पावर प्लांट में ही काम करने वाले कुछ वर्कर घायल हुए हैं. बता दें कि भाप रिसाव का यह मामला टाटा स्टील के प्लांट में हुआ है. 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस भाप के रिसाव में करीब 19 लोग झुलस गए. घायलों को तुरंत कटक के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है. यह हादसा भाप के रिसाव के बाद हुआ. इसमें ब्लास्ट फर्नेस का निरीक्षण कर रहे कर्मचारी और इंजीनियर घायल हो गए.

कंपनी ने जारी किया बयान

टाटा स्टील ने इस हादसे को लेकर एक बयान भी जारी किया है. इस बयान में कहा गया, 'ओडिशा के ढेनकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में भाप के निकलने के कारण बीएफपीपी2 पावर प्लांट में दुर्घटना की खबर से हमें दुख हुआ है. दुर्घटना आज दोपहर 1:00 बजे हुई. इसने निरीक्षण कार्य के दौरान और साइट पर काम करने वाले कुछ लोगों को प्रभावित किया है, जिन्हें तुरंत आगे के इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. इस दुर्घटना के तुरंत बाद, सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया और क्षेत्र को बंद कर दिया गया.'

Advertisement

TATA ने कारणों का पता लगाने के लिए शुरू की आंतरिक जांच

TATA कंपनी प्रभावित कर्मियों के परिवारों को सभी आवश्यक जानकारी और सहायता मुहैया कर रही है. कंपनी की ओर से कहा गया कि हम जमीनी स्तर पर संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच शुरू कर दी है. कंपनी का कहना है कि सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

पुलिस ने दी जानकारी

इस भाप रिसाव को लेकर ढेनकानाल के SP ज्ञानरंजन महापात्र ने कहा कि इस घटना में करीब 19 लोग घायल हुए हैं. 

2 को हुआ फ्रैक्चर

कटक के अश्विनी अस्पताल की डॉक्टर डॉ सुब्रत जेना ने कहा, ढेनकनाल में टाटा स्टील के मेरामंडली प्लांट से कुल 19 मरीजों को यहां लाया गया था. ये सभी झुलस गए हैं. 19 मरीजों में से 2 मरीजों को फ्रैक्चर भी हुआ है, जिनमें से 6 लोग 40% से भी ज्यादा जल चुके हैं. एक मरीज 70% से ज्यादा जल चुका है, उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है. 
 

 

Advertisement
Advertisement