scorecardresearch
 

मंगलुरु: बेटी चाहती थी महिला, बेटा होने पर 10 दिन के नवजात को कुएं में फेंका, मर्डर का केस दर्ज

कर्नाटक के मंगलुरु में एक अजीब घटना हुई है. यहां एक महिला को बेटी की चाहत थी, लेकिन उसने बेटे को जन्म दिया. इसके बाद महिला ने अपने 10 दिन के बेटे को कुएं में फेंक दिया. हालांकि महिला की भाभी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कर्नाटक के मंगलुरु से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां सुलिया तालुक के कूटकुंजा गांव की एक महिला ने अपने 10 दिन के बच्चे को एक कुएं में फेंक दिया. इसकी वजह सिर्फ ये है कि महिला को एक बेटी की चाहत थी.

दक्षिण कन्नड़ जिले की पुलिस ने शिकायत के आधार पर IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि शिकायत आरोपी महिला की भाभी की ओर से दी गई है. पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान पवित्रा के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक शिकायत में कहा गया है कि पवित्रा प्रेग्नेंट होने के बाद एक बच्ची की कामना कर रही थी, लेकिन बेटा होने के बाद उसकी ये इच्छा पूरी नहीं हुई तो उसने अपने नवजात बच्चे को कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला की शादी एक साल पहले तुमकुरु जिले के शिरा तालुक के मणिकांत से हुई थी. ये उसकी दूसरी शादी दी. पवित्रा की पहली शादी बेंगलुरु के एक व्यक्ति से हुई थी.

Advertisement

महिला ने 19 अक्टूबर को मेंगलुरु के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था. प्रसव के बाद वह थोड़ी परेशान थी. इतना ही नहीं, उसने अपने बच्चे स्तनपान भी नहीं कराया था. शिकायत के मुताबिक शनिवार शाम को महिला अपने बच्चे को लेकर कमरे से बाहर निकली और अपनी भाभी से कहा कि उसे बच्चा पसंद नहीं है और उसे घर के सामने वाले कुएं में फेंक कर भाग गई.

इसके बाद शिकायतकर्ता महिला ने अपने पति को फोन किया. इसके बाद 10 दिन के नवजात को बचाने के लिए तमाम प्रयास किए गए. बच्चे को कुएं से बाहर निकाला गया. बच्चे को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement