कर्नाटक के बेलगावी में कोविड-19 संक्रमित एक 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है. यह जानकारी कर्नाटक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव हर्ष गुप्ता ने दी. यह राज्य में इस सप्ताह कोरोना संक्रमण से हुई दूसरी मौत है, जिसने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मृतक बेलगावी ज़िले के बेनकनहल्ली गांव का निवासी था. बताया जा रहा है कि 26 मई को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने के बाद वह बेहोश हो गया, जिसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां न्यूरो फिजीशियन ने जांच कर बताया कि वह फोकल सीज़र, एन्सेफेलोपैथी, गंभीर एनीमिया और थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया से ग्रसित है.
इसके अलावा जब मरीज की ऑक्सीजन सैचुरेशन 88 प्रतिशत पाई गई, तो उसका कोविड टेस्ट किया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड मरीजों के लिए निर्धारित बेलगावी मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. हालांकि, परिवार वालों ने अस्पताल बदलने का निर्णय डॉक्टरों की सलाह के विरुद्ध लिया था.
बेलगावी मेडिकल कॉलेज में मरीज को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, लेकिन लगातार बिगड़ती हालत के चलते 28 मई की रात को उसकी मौत हो गई. मृत्यु का कारण कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट, एन्सेफेलोपैथी, देरी से शुरू हुए दौरे और पहले से मौजूद बीमारियां जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग बताई गई हैं.
इससे पहले 17 मई को बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड स्थित एक निजी अस्पताल में 84 साल के बुजुर्ग की मौत के बाद उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. दोनों मामलों ने राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका को जन्म दे दिया है.