उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने 6 साल के बच्चे को जोर से लात मारी. इस बच्चे की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह आरोपी युवक की कार से सटकर खड़ा हुआ था. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उधर, वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, मामला कन्नूर जिले के थालास्सेरी का है. पीड़त बच्चा राजस्थानी परिवार से आता है, जो काम के लिए केरल आ गया था. घटना कल गुरुवार रात करीब आठ बजे पुराने थालास्सेरी बस स्टैंड के पास हुई. जहां पोन्नियम पालम निवासी शिहशाद सड़क पर कार खड़ी करके एक दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. इस दौरान जब वह वापस लौटा तो उसकी कार से सटकर एक बच्चा खड़ा था.
स्थानीय लोगों ने बच्चे को बचाया
वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी ने जैसे ही उसे देखा तो उसके पास आकर जोर से उसे लात मारी. जिससे उसे पीठ में चोटें आई हैं. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चे को आरोपी से बचाया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. इसके बाद बच्चे को लेकर थाने गए. आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. इसके बाद पुलिस वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा) के तहत के दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.
महिला एवं बाल विकास विभाग ने लिया संज्ञान
इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह बेहद निंदनीय और क्रूर है. सरकार परिवार के साथ खड़ी रहेगी. वहीं केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने भी इस पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "पहले, माकपा के मंत्री यूपी के लोगों का अपमान करते हैं... अब, कुछ दुष्ट व्यक्ति एक मासूम प्रवासी को लात मारते हैं. शर्म की बात है!"