सिक्किम में बड़ा हादसा हो गया. यहां गुरुवार को सेना का एक वाहन खाई में गिर गया, जिससे भारतीय सेना के चार जवानों की मौत हो गई. मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. ये हादसा सिक्किम के पाकयोंग जिले में हुआ है.
अधिकारियों के अनुसार, चार भारतीय सेना के जवान गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले के सिल्ट रूट से जुलुक जा रहे थे. उसी दौरान रेंक रोंगली स्टेट हाइवे पर दलोपचंद दारा के पास सेना की गाड़ी लगभग 700 से 800 फीट नीच फिसल गई. इस हादसे में जेसीओ समेत चार जवानों की मौत हो गई है.
मृतकों में मध्य प्रदेश के ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर के शिल्पाकार डब्लू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के थंगापंडी शामिल हैं. ड्राइवर समेत सभी मृतक सैन्यकर्मी पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी की एक यूनिट में तैनात थे.