scorecardresearch
 

मदुरै में विस्फोट के बाद दोपहिया वाहन से टकराई कार, 2 मेडिकल छात्रों की मौके पर मौत

तमिलनाडु के मदुरै में हुई सड़क दुर्घटना में एक कार के दोपहिया वाहन से टकरा जाने से हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पीड़ितों में मेडिकल कॉलेज के दो छात्र भी शामिल हैं. ये घटना नेल्लई-मदुरै फोर लेन रोड पर रेटियारपट्टी के पास हुई.

Advertisement
X
Accident
Accident
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोपहिया वाहन से टकराई कार
  • मेडिकल के 2 छात्रों की मौके पर मौत

तमिलनाडु के मदुरै में हुई सड़क दुर्घटना में एक कार के दोपहिया वाहन से टकरा जाने से हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें मेडिकल कॉलेज के दो छात्र भी शामिल हैं. ये घटना नेल्लई-मदुरै फोर लेन रोड पर रेटियारपट्टी के पास हुई.

दुर्घटना तब हुई, जब थूथुकुडी जा रहे शनमुगसुंदर नागरकोइल की कार में विस्फोट हो गया और फोर लेन सड़क और दोपहिया वाहन से टकराने पर बैरियर टूट गया. दोपहिया वाहन पर मेडिकल कॉलेज के तीन छात्र सवार थे.

दोपहिया वाहन पर सवार उनमें से दो- गायत्री और ब्रिटो एंजेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे छात्र को इलाज के लिए तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. शनमुगसुंदर की भी चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर मौत हो गई. तीनों मेडिकल के छात्र चौथे वर्ष के छात्र हैं. अब मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement