IMD Rainfall Alert Lucknow Rains, Weather Update Today: उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश जमकर कहर बरपा रही है. यूपी के लखनऊ में बारिश के चलते सभी स्कूलों को आज बंद कर दिया गया है. बारिश की वजह से हुए हादसे में दीवार गिर गई. कम से कम 9 लोगों की जान चली गई. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बीते दिन तेज बरसात हुई और आज भी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, कर्नाटक समेत ज्यादातर राज्यों में आज बारिश के आसार हैं. जानिए, बारिश और मौसम से जुड़े लाइव और लेटेस्ट अपडेट्स...
मुंबई के पश्चिमी इलाकों में बारिश थम गई है. फिलहाल, जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है. सड़कों पर आवाजाही जारी है.
भारी बारिश से हजरतगंज के गोखले मार्ग स्थित सागर होटल की छत गिर गई. मलबे में दबकर एक गार्ड घायल हो गया. इलाज के लिए गार्ड को सिविल अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल राहत और बचाव जारी है.
मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के कारण हुई भारी से बहुत भारी बारिश ने पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है. मौसम कार्यालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में उदयपुर जिले और कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. बारां जिले के शाहबाद में सबसे अधिक 132 मिमी बारिश हुई. मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और भारी बारिश होने की संभावना है.
महाराष्ट्र के नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर और इगतपुरी इलाकों में बुधवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण स्थानीय बांधों का जलस्तर बढ़ गया है. गुरुवार की रात 8 बजे तक दारना बांध से 5,924 क्यूसेक, पालखेड़ से 5,964 क्यूसेक, नंदू-मध्यमेश्वर से 17,689 क्यूसेक, गंगापुर से 7,389 क्यूसेक और कड़वा से 2,499 क्यूसेक, वाल्देवी के अन्य जलाशयों से पानी छोड़ा जा चुका है. उन्होंने आगे बताया कि गंगापुर बांध से डिस्चार्ज होने से गोदावरी नदी का जल स्तर बढ़ गया है, जिससे रामकुंड और उसके आसपास के छोटे मंदिर जलमग्न हो गए हैं.
लखनऊ में भारी बारिश की वजह भीषण हादसा हो गया. कैंट अंतर्गत दिलकुशा में दीवार गिरने से वहां सो रहे 9 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 पुरुष, 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. वहीं, एक शख्स घायल हो गया है.
यूपी में अगले दो दिन तक बारिश के साथ आंधी तूफान की भी संभावना है. विभाग के अनुसार 35 जिलों में बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कनौज, कानपुर शहर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर मैनपुरी, इटावा, झांसी, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललीतपुर हैं.
यूपी की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. स्कूलों को आज के लिए बंद कर दिया गया है. कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं, भारी बारिश और शहर में जल भराव की वजह से लखनऊ विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी है. लखनऊ विश्वविद्यालय की आज सुबह और दोपहर( प्रथम व द्वितीय पाली) में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा स्थगित किया गया है. आज आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी.