scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव: 96 सीटों के लिए तैयारी पूरी, 1717 उम्मीदवार मैदान में, इन राज्यों में विधानसभा के लिए डाले जाएंगे वोट

इस चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनेंगे. इस काम में 19 लाख मतदान कर्मचारी लगाए गए हैं. कुल मतदाता में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं.

Advertisement
X
UP Lok Sabha polls 2024 phase 4: Check voting date, seats, candidates, full schedule
UP Lok Sabha polls 2024 phase 4: Check voting date, seats, candidates, full schedule

लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसी चरण में आंध्र प्रदेश विधान सभा की 175 सीटें और ओडिशा विधान सभा की 28 सीटों पर भी मतदान होगा. इस चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनेंगे. इस काम में 19 लाख मतदान कर्मचारी लगाए गए हैं. कुल मतदाता में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं.

85 साल से ज्यादा उम्र के 12.49 लाख मतदाता 
कुल 17.7 करोड़ मतदाताओं में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं. चुनाव पर निगरानी के लिए 364 ऑब्जर्वर और 4661 उड़नदस्ते हैं. इनके अलावा 4438 स्टेटिक सर्विलेंस टीम भी चुनाव क्षेत्र में होंगी. दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन चुनाव क्षेत्रों में 1016 अंतर राज्यीय सीमा और 121अंतर राष्ट्रीय सीमा चेक पोस्ट हैं.

कुल सीटों और उम्मीदवारों की संख्या से हर क्षेत्र में औसतन 18 उम्मीदवार होते हैं. यानी कई हलकों में दो बैलेट यूनिट लगानी होगी. क्योंकि एक बैलेट यूनिट 16 उम्मीदवारों के लिए वोट करा सकती है. जबकि एक ईवीएम से 64 उम्मीदवारों के लिए वोट रिकॉर्ड हो सकते हैं. एक ईवीएम 2000 वोट तक दर्ज किए जा सकते हैं.

तेलंगाना में मतदान का समय बढ़ाया गया
उम्मीदवारों को वोटरों की मेहरबानी का इंतजार है क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों ने लू न चलने और तापमान सामान्य से थोड़ा कम ही रहने की भविष्यवाणी की है. तेलंगाना में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने की गरज से निर्वाचन आयोग ने मतदान समय में एक घंटा इजाफा करते हुए सुबह सात से शाम छह घंटे कर दिया है. आयोग पहले भी कई राज्यों में ऐसा कर चुका है.

Advertisement

चौथे चरण में तीन राज्यों की दुर्गम जगहों पर पोलिंग पार्टी और सुरक्षा बलों को लाने के जाने के लिए हेलीकॉप्टरों की 122 उड़ानें भरी जा रही हैं. आंध्रप्रदेश में दो झारखंड में 108 और ओडिशा में 12 उड़ानें भरी जा रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement