पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन Manmohan Singh death live updates: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार शाम को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें दिल्ली AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया था. उनके निधन पर सरकार ने सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. पूर्व पीएम के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. निधन के बाद देर रात मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर एम्स से उनके आवास पर लाया गया. डॉ. मनमोहन सिंह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे. इससे पहले भी उन्हें कई बार स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'यह एक दुखद स्थिति है. डॉ. मनमोहन सिंह कांग्रेस और देश के असली प्रतीक थे. आजादी के बाद के नायक थे. देश पर शासन करने की उनकी दूरदर्शिता और क्षमता को सभी ने देखा... 28 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस समेत 7 दिनों के लिए कांग्रेस के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं...'
बेलगावी से लौटे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे.
गुरुवार रात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस ने घोषणा की कि उसने शुक्रवार को कर्नाटक के बेलगावी में होने वाली रैली रद्द कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बेलगावी से लौटकर दिल्ली पहुंच गए हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर एम्स से उनके आवास पर लाया गया. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया था.

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए कहा, भारत ने अपने सबसे शानदार बेटों में से एक को खो दिया है. डॉ मनमोहन सिंह अफगानिस्तान के लोगों के लिए एक अटूट सहयोगी और मित्र थे. मैं उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं और उनके परिवार, सरकार और भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लिखा,
याद रखेगी दुनिया के, कभी,
ऐसा भी कोई संत हुआ है
आज एक सदी का अंत हुआ है,
आज एक सदी का अंत हुआ!
ॐ शांति
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, 'यह उन दिनों की बात है जब मुझे परमाणु ऊर्जा मंत्रालय में उनके अधीन काम करने का सौभाग्य मिला था. जब मेरी पदोन्नति हुई, तो मुझे उनके विभाग में ले लिया गया. मैं उनमें जो देखता हूं, वह है उनकी विनम्रता. वे कभी भी भारत के प्रधानमंत्री की तरह नहीं दिखे. वे एक प्रोफेसर की तरह थे, हमेशा दूसरों के प्रति सम्मान रखते थे. मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. वे एक ऐसे व्यक्ति थे जो दूसरों से अलग थे. उनकी आत्मा दूसरों से अलग थी. मैं उनका सम्मान करता हूं, उनसे प्यार करता हूं. पूरा देश उनकी विनम्रता, उनकी उपलब्धियों और उनकी महानता के लिए उनका सम्मान करता है और उनसे प्यार करता है.'
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को थोड़ी देर में उनके आवास पर लाया जाएगा. एम्स में इसकी तैयारी चल रही है. इस बीच डॉक्टर मनमोहन सिंह के आवास को जोड़ने वाली जनपथ सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
डॉ. मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री के रूप में कार्य करते हुए साल 1991 में शुरू किए गए आर्थिक उदारीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसमें सरकारी नियंत्रण को कम करना, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को बढ़ाना और स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स को लागू करना शामिल था, जिसने भारत की अर्थव्यवस्था को वैश्विक बाजारों के लिए खोल दिया था. आधार, मनरेगा से लेकर आरटीआई कानून तक, सभी में मनमोहन सिंह का अहम रोल रहा है.
पूरी स्टोरी यहां पढ़ें: आधार, मनरेगा और RTI में अहम रोल... मनमोहन सिंह के नाम ये उपलब्धियां
डॉ. मनमोहन सिंह, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, एक महान अर्थशास्त्री और सादगी से भरे नेता थे. उन्होंने 1991 में आर्थिक सुधारों और प्रधानमंत्री रहते कई ऐतिहासिक फैसलों से देश को नई दिशा दी.
पूरी स्टोरी यहां पढ़ें - मनमोहन सिंह: सादगी से भरे नेता, जिन्होंने भारत की दिशा बदल दी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देश याद कर रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. आप भी पूर्व पीएम को आजतक पर श्रद्धांजलि दे सकते हैं.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पोस्ट में कहा, "यह बहुत दुखद है. वह एक महान प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश की सेवा की. हम अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं और दिल्ली वापस जा रहे हैं..."
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने अगले सात दिनों के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, "दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के सम्मान में कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह सहित सभी आधिकारिक कार्यक्रम अगले सात दिनों के लिए रद्द कर दिए गए हैं. इसमें सभी आंदोलन और आउटरीच कार्यक्रम शामिल हैं. पार्टी के कार्यक्रम 3 जनवरी, 2025 को फिर से शुरू होंगे. शोक की इस घड़ी के दौरान पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा."
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूर्व पीएम को याद करते हुए अपना गुरु बताया है और कहा कि मैंने अपने मार्गदर्शक को खो दिया.
पूरी खबर यहां पढ़ें: 'मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया', मनमोहन सिंह को राहुल गांधी ने किया याद, तमाम दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
ओबामा ने अपनी किताब 'A Promised Land' में भी मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की थी. बराक ओबामा की यह किताब 2020 में आई थी. किताब में ओबामा ने लिखा कि मनमोहन सिंह भारत की अर्थव्यवस्था के आधुनिकीकरण के इंजीनियर रहे हैं. उन्होंने लाखों भारतीयों को गरीबी के दुश्चक्र से बाहर निकाला है. ओबामा ने बताया था कि उनके और मनमोहन सिंह के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते थे.
यहां पढ़ें- ओबामा ने कहा था- जब मनमोहन बोलते हैं तो दुनिया सुनती है, किताब में लिखी थी ये बात...
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद कल होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द किए जाएंगे. 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया जाएगा. कल सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर पूर्व कांग्रेस नेता अश्विनी कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि देश के लिए इससे ज्यादा दुखद कुछ नहीं हो सकता, लेकिन जहां तक प्रकृति की बात है तो हम सब प्रकृति के आगे बेबस हैं। देश ने आज अपना सपूत खो दिया, जिसने देश के लिए ऐसे महान कार्य किए, जिनकी चर्चा इतिहास के पन्नों में होगी..."
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के घर पहुंची हैं. पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर को थोड़ी देर में आवास पर लाया जाएगा.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने याद किया और एक्स पोस्ट में लिखा, "देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मशहूर अर्थशास्त्री और प्रबुद्ध राजनेता होने के साथ ही अपने सौम्य और सरल व्यवहार के लिए वे सदैव यादों में रहेंगे. एक कुशल प्रशासक, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने दशकों तक राष्ट्र की सेवा की. पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. सिंह के परिवार के साथ हैं."
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, करीब 30 से 40 मिनिट के अंदर मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया जा सकता है. पूर्व पीएम का 92 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उनकी तबीयत की खबर सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा एम्स पहुंचे थे. अब स्वास्थ्य मंत्री एम्स से रवाना हो गए हैं.
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक एक्स पोस्ट में लिखा, "मनमोहन सिंह जी ने बहुत ही बुद्धिमत्ता और ईमानदारी के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने पूरे देश को प्रेरित किया. श्रीमती कौर और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं."
राहुल गांधी ने कहा, "मैंने एक मार्गदर्शक खो दिया है. हममें से लाखों लोग जो उनके प्रशंसक थे, उन्हें अत्यंत गर्व के साथ याद करेंगे."
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद बिजनेसमैन गौतम अडानी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, "डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुख हुआ. इतिहास 1991 के उन क्रांतिकारी सुधारों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को हमेशा याद रखेगा, जिन्होंने भारत को नया रूप दिया और दुनिया के लिए इसके दरवाजे खोले. एक ऐसे नेता, जिन्होंने नरमी से बात की, लेकिन अपने कामों से बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं, डॉक्टर सिंह का जीवन नेतृत्व, विनम्रता और राष्ट्र सेवा का एक आदर्श उदाहरण है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा."
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक एक्स पोस्ट में लिखा, "सत्य और सौम्य व्यक्तित्व के धनी महान अर्थशास्त्री भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन एक अंतरराष्ट्रीय अपूरणीय क्षति है" भावभीनी श्रद्धांजलि!"
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें याद किया. उन्होंने एक एक्स पोस्ट में कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉक्टर मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है. वह थोड़ी देर में दिल्ली एम्स पहुंचेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मनमोहन सिंह को याद किया और अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. उन्होंने कठिन समय में भारत की अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाई. उनकी सेवा और बुद्धिमत्ता के लिए उन्हें व्यापक रूप से सम्मान दिया जाता रहेगा. भारत की प्रगति में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति!"
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक एक्स पोस्ट में उनके साथ तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक में है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर काम किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए बड़े प्रयास किए."
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. दिल्ली AIIMS की तरफ से जारी एक बयान में यह बात कही गई है.
AIIMS की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "अत्यंत दुःख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की उम्र में निधन की जानकारी दे रहे हैं. उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण उनका इलाज चल रहा था. वह 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक बेहोश हो गए थे. घर पर ही उन्हें होश में लाने की कोशिश की गई. उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली एम्स के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया था. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उनका निधन हो गया."

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, "मुझे डॉ. मनमोहन सिंह से मिलने का सौभाग्य मिला और मुझे यकीन है कि वे सबसे विनम्र और सौम्य लोगों में से एक थे, जिनसे मैं मिला हूं - आज के राजनेताओं में यह एक अत्यंत दुर्लभ गुण है. प्रधानमंत्री के रूप में अपने दोहरे कार्यकाल के दौरान भी उनकी विनम्रता और दयालुता स्पष्ट थी, जब वे व्यक्तिगत रूप से कॉल का जवाब देते थे. चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, डॉ. सिंह ने शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और जम्मू-कश्मीर में विकास के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए अथक प्रयास किया. वे कम बोलने वाले व्यक्ति थे, जिनकी कल्याणकारी योजनाओं ने जाति, पंथ और धर्म से परे लाखों भारतीयों को राहत पहुंचाई."
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दिल्ली के एम्स पहुंचे हैं. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनने के बाद वह अस्पताल पहुंचे हैं.
कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने एक्स पोस्ट में लिखा, "दुनिया के महान् अर्थशास्त्री, भारत में आर्थिक सुधारों के पुरोधा और अपने काम के ज़रिये देश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाकर दुनिया भर में अलग पहचान दिलाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से मन व्यथित है. उनके जाने से राजनीतिक जगत् को अपूरणीय क्षति हुई है, जो निकटतम भविष्य में भर पाना बेहद मुश्किल है. दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि, परिवारजनों व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं."
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एक एक्स पोस्ट में पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुःख हुआ. राष्ट्र के प्रति उनके योगदान और सार्वजनिक सेवा के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं."
राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के बेलगावी में थे. वह पार्टी के अगले दो दिन के कार्यक्रम के लिए गुरुवार को ही यहां पहुंचे थे. पूर्व पीएम की खबर सुनने के बाद वे वहां से रवाना हो गए हैं और दिल्ली आ रहे हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एम्स में एडमिट किया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. अस्पताल में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी मौजूद हैं.