वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण द्वारा किया गया एक ट्वीट फिर सुर्खियां बटोर रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के बारे में टिप्पणी की है. ऐसे में अब ये मामला अटॉर्नी जनरल तक पहुंच गया है.
सुप्रीम कोर्ट में वकील सुनील सिंह ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को चिट्ठी लिखी है, जिसमें अपील की गई है कि प्रशांत भूषण पर अदालत की अवमानना का केस चलाने की इजाजत दी जाए.
प्रशांत भूषण द्वारा ये ट्वीट 21 अक्टूबर को किया गया है, जिसपर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी करते हुए दो ट्वीट पर प्रशांत भूषण पर अदालत की अवमानना का मामला चल चुका है. पुराने केस में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से प्रशांत भूषण पर एक रुपये का जुर्माना लगाया गया था.
प्रशांत भूषण के पिछले ट्वीट पर अदालत ने स्वत: संज्ञान लिया था. जिसके बाद लंबी सुनवाई चली थी और प्रशांत भूषण ने माफी मांगने से इनकार किया तो उनपर आर्थिक दंड लगा दिया गया.
ऐसे में अब प्रशांत भूषण की ओर से जो ताजा ट्वीट किया गया है, तब ये मामला फिर अटॉर्नी जनरल तक पहुंचा है. हालांकि, अटॉर्नी जनरल की ओर से अभी कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया गया है.