scorecardresearch
 

मोदी सरकार 3.0 में नहीं चलेगी सरकारी बाबुओं की लेट-लतीफी, देर से ऑफिस पहुंचने पर लगेगा हाफ-डे

देश के सभी केंद्रीय कर्मचारियों को दफ्तर में 9.15 तक पहुंचना होगा. दफ्तर सिर्फ समय पर पहुंचना ही नहीं है, बल्कि वहां अपनी उपस्थिति दर्ज भी करवाना जरूरी है. यानी कर्मचारियों को बायोमेट्रिक सिस्टम (Biometric Attendance System) में पंच करना अनिवार्य रहेगा.

Advertisement
X
अब सरकारी बाबुओं की लेट-लतीफी पर कड़ा एक्शन होगा (सांकेतिक तस्वीर)
अब सरकारी बाबुओं की लेट-लतीफी पर कड़ा एक्शन होगा (सांकेतिक तस्वीर)

मोदी सरकार 3.0 में सरकारी बाबुओं की लेटलतीफी नहीं चलेगी. उन्हें समय से ऑफिस पहुंचना होगा, इसे लेकर DOPT ने ऐसे कर्मचारियों के लिए सख्त चेतावनी जारी की है. नए आदेश में साफ कर दिया गया है कि आदतन देर से दफ्तर पहुंचने और जल्दी चले जाने वाले सरकारी बाबुओं को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.

DOPT के आदेश में कहा गया है कि सरकारी बाबुओं को ज्यादा से ज्यादा दफ्तर में 15 मिनट लेट आने की ही परमिशन होगी. 

देश के सभी केंद्रीय कर्मचारियों को दफ्तर में 9.15 तक पहुंचना होगा. दफ्तर सिर्फ समय पर पहुंचना ही नहीं है, बल्कि वहां अपनी उपस्थिति दर्ज भी करवाना जरूरी है. यानी कर्मचारियों को बायोमेट्रिक सिस्टम (Biometric Attendance System) में पंच करना अनिवार्य रहेगा. 4 साल पहले आई कोरोना महामारी के बाद से ज्यादातर सरकारी कर्मचारी बायोमेट्रिक पंच कर ही नहीं रहे थे, लेकिन अब एक आदेश के जरिए इसे अनिवार्य कर दिया गया है.

DOPT के आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर कर्मचारी सुबह 9.15 बजे तक दफ्तर नहीं आए, तो उनका हाफ डे लगा दिया जाएगा. अगर किसी भी वजह से कर्मचारी किसी खास दिन दफ्तर नहीं आ पा रहा है, तो इसकी जानकारी उसे पहले से देनी होगी. वहीं, अगर इमरजेंसी हालात में छुट्टी चाहिए, तो उसके लिए भी आवेदन करना होगा. 

Advertisement

सभी सरकारी डिपार्टमेंट के इंचार्ज अपने स्टाफ की दफ्तर में मौजूदगी और समय पर आने-जाने की निगरानी भी करेंगे. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement