scorecardresearch
 

मेट्रो ट्रेन में साथ ले जा सकेंगे अपनी साइकिल, कोच्चि मेट्रो ने लागू किया नया नियम

कोच्चि मेट्रो के एमडी अलकेश कुमार शर्मा ने कहा कि परिवहन के गैर-मोटर मोड के साथ एंड-टू-एंड कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और स्वस्थ लाइफस्टाइल को प्रोत्साहित करने के लिए मेट्रो के अंदर साइकिल ले जाने की अनुमति दी गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोच्चि मेट्रो ने दी साइकिल ले जाने की अनुमति
  • बाकी स्टेशनों पर भी बढ़ाई जा सकती है ये सुविधा
  • फीडर बस सेवा की भी हुई शुरुआत

कोच्चि मेट्रो ने शहर भर में यात्रियों को मेट्रो के अंदर साइकिल ले जाने की अनुमति दी है. साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया गया है. मंगलवार को अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कोच्चि मेट्रो शुरूआत में चांगमपुझा पार्क,पलारीवट्टोम, टाउन हॉल, एर्नाकुलम दक्षिण, महाराजा कॉलेज और एलामकुलम मेट्रो स्टेशनों सहित छह स्टेशनों से साइकिल के प्रवेश की अनुमति देगा.

फिलहाल, एंट्री और एग्जिट इन छह स्टेशनों तक सीमित रहेगा. यदि मेट्रो स्टेशनों पर भारी मांग होती है तो इस सेवा को सभी स्टेशनों तक बढ़ाया जाएगा.

देखें आजतक लाइव TV

कोच्चि मेट्रो के एमडी अलकेश कुमार शर्मा ने कहा कि परिवहन के गैर-मोटर मोड के साथ एंड-टू-एंड कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और स्वस्थ लाइफस्टाइल को प्रोत्साहित करने के लिए मेट्रो के अंदर साइकिल ले जाने की अनुमति दी गई है. ताकि लोग फिटनेस और व्यायाम के महत्व से अवगत हों. इस फैसले से लोग साइकिल का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित होंगे. साइकिल चालक स्टेशन पर लिफ्ट का उपयोग कर सकते हैं.

इस बीच, कोच्चि मेट्रो ने एंड-मील कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए कलमासरी से कक्कानाड तक फीडर सेवा शुरू की है. यह सेवा कालामासेरी मेट्रो स्टेशन से कलेक्ट्रेट के लिए उपलब्ध होगी. शटल सेवा कलमासरी मेट्रो स्टेशन से सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और यह सेवा कक्कानाड से शाम 5 बजे शुरू होगी. कोच्चि मेट्रो ने व्यटीला मेट्रो स्टेशन पर भी ऑटो-रिक्शा सेवा शुरू की है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement