केरल के मलप्पुरम से आ रही एक पर्यटक बस रविवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इडुक्की में मुनियारा के पास हुई इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए. हादसा रात करीब 1.15 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान मिल्हाज के रूप में हुई है. हादसे के बाद वह काफी देर तक बस के नीचे फंसा रहा. क्षेत्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र भ्रमण के बाद मलप्पुरम लौट रहे थे. घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. वाहन में 41 छात्र और 3 बस चालक दल के सदस्य सवार थे.
राजस्थान के हनुमानगढ़ में कार-ट्रक की भिड़ंत
इससे पहले नए साल की पहली सुबह दो अन्य जगहों से हादसों की खबर आई. राजस्थान के हनुमानगढ़ और दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हादसे हुए हैं. हनुमानगढ़ के मेगा हाईवे पर बिसरासर गांव में कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल एक शख्स को बीकानेर के पल्लू अस्पताल में रेफर किया गया.
सड़क हादसे में तीन की मौत
इधर, असम के सिलचर के मासिमपुर इलाके में न्यूयार मनाते वक्त तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रात को करीबन 12:00 बजे एक ही बाइक पर 3 लोग बैठकर आ रहे थे. इस बीच नियंत्रण खोने के चलते हादसा हो गया. यहां मौके पर तीनों की मौत हो गई.
दिल्ली के एक नर्सिंग होम में लगी आग
इसके अलावा दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 2 के एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई. आग की सूचना दमकल विभाग को सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर दी गई. दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग में झुलसकर दो सीनियर सिटीजन महिलाओं की मौत हो गई, जिनकी उम्र 92 और 82 साल बताई जा रही है. इसके अलावा एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने 13 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है.