scorecardresearch
 

चौथी क्लास में झगड़ा हुआ था, 50 साल बाद लिया बदला.... केरल का अजीबोगरीब मामला

यह घटना दो जून की है. दो जून को जब तीनों एक जगह मिले तो बालकृष्णन ने बाबू का कॉलर पकड़ लिया और मैथ्यू ने पत्थर से बाबू के चेहरे और पीठ पर हमला किया. इस हमले में बाबू के दो दांत टूट गए. उन्हें कन्नूर के परियारम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

Advertisement
X
पीड़ित शख्स बाबू
पीड़ित शख्स बाबू

केरल के कासरगोड जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. बचपन के दो दोस्तों ने 50 साल पुरानी रंजिश के चलते अपने एक साथी पर हमला कर दिया, जिसमें उसके दो दांत टूट गए. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना कासरगोड की है. मालोथु बालकृष्णन और मैथ्यू नाम के दो दोस्तों ने बाबू नाम के एक शख्स पर हमला कर दिया. बाद में जांच में पता चला कि आरोपियों ने बरसों पुराना बदला लेते हुए बाबू (62) पर हमला किया था.

दरअसल यह मामला 50 साल पुराना है, जब तीनों एक साथ चौथी क्लास में पढ़ते थे. इस दौरान बाबू ने आरोपियों से मारपीट की थी.

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एफआईआर के मुताबिक, आरोपियों ने पचास साल पुराने उसी विवाद का बदला लेने के लिए बाबू पर हमला किया.

यह घटना दो जून की है. दो जून को जब तीनों एक जगह मिले तो बालकृष्णन ने बाबू का कॉलर पकड़ लिया और मैथ्यू ने पत्थर से बाबू के चेहरे और पीठ पर हमला किया. इस हमले में बाबू के दो दांत टूट गए. उन्हें कन्नूर के परियारम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इस घटना से कुछ दिन पहले भी आरोपी और पीड़ित के बीच बचपन की उसी घटना को लेकर विवाद हुआ था लेकिन बाद में उसे सुलझा लिया गया था. लेकिन दो जून को दोनों आरोपियों ने ये कहकर बाबू पर हमला कर दिया कि उसने चौथी क्लास पर उनसे मारपीट क्यों की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement