scorecardresearch
 

'जनता के पैसों की बर्बादी कर रहे हैं मंत्री...', केरल सरकार पर एक बार फिर हमलावर हुए गवर्नर आरिफ मोहम्मद

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammed Khan) ने एक बार फिर माकपा (CPI-M) के नेतृत्व वाली सरकार की खिंचाई की है. शनिवार को उन्होंने कहा कि मंत्रियों के निजी स्टाफ में पार्टी के कार्यकर्ताओं की भर्ती हो रही है.

Advertisement
X
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान. -फाइल फोटो
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्यपाल एआर खान ने कहा- मंत्री जनता का पैसा बर्बाद कर रहे हैं
  • मंत्रियों के निजी स्टाफ में पार्टी कार्यकर्ताओं की हो रही भर्ती: राज्यपाल

केरल के राज्यपाल एक बार फिर केरल सरकार पर हमलावर हो गए हैं. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि सरकार में शामिल मंत्री जनता के पैसों की बर्बादी कर रहे हैं. उन्होंने विपक्षी नेता को ओमन चांडी और रमेश चेन्नीथला से सीखने की नसीहत भी दे दी. 

राज्यपाल ने कहा कि ज्यादातर मंत्रियों के पास 20 से अधिक निजी कर्मचारी हैं. जब मैं केंद्रीय मंत्री था, तो मेरे पास केवल 11 कर्मचारी थे. वे (सरकार के मंत्री) जनता का पैसा बर्बाद कर रहे हैं. हर 2 साल में दूसरों को पेंशन की गारंटी देने के लिए कर्मचारियों को बदलना बंद कर दिया जाना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि जब तक ये मामला हल नहीं हो जाता, मैं प्रयास जारी रखूंगा.

राज्यपाल ने विपक्ष के नेता वीडी सतीसन और एके बालन को भी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि किसी को राजभवन को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एके बालन बचकाना व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने वीडी सतीशन को ओमन चांडी और रमेश चेन्नीथला से सीखने के लिए भी कहा.

बता दें कि कई मुद्दों पर राज्यपाल और केरल सरकार के बीच टकराव देखने को मिल चुका है. दिसंबर 2021 में आरिफ मोहम्मद खान ने कहा था कि वे केरल सरकार के साथ किसी तरह का विवाद नहीं चाहते हैं. दरअसल, दिसंबर में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह था. तब राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से कहा कि मैं नहीं आ रहा हूं. समारोह से एक दिन पहले राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा था कि आप चांसलर का पद संभाल लें. मैं चांसलर के रूप में काम नहीं करना चाहता.

Advertisement

(रिपोर्ट- रिक्सन)

 

Advertisement
Advertisement