केरल में कोरोना के मामले दूसरे राज्यों की तुलना में अभी भी ज्यादा हैं, लेकिन फिर भी स्थिति अब सुधर रही है. अब उन्हीं सुधरती स्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आज से केरल में स्कूल खोलने की इजाजत दे दी गई है. मतलब बच्चे स्कूल जा अब पढ़ाई कर पाएंगे.
केरल में खुल गए स्कूल
सीएम विजयन ने सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसले के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने जानकारी दी है कि पहली से सातवीं और दसवीं से 12वीं तक के स्कूल को आज से खोल दिया जाएगा. कुछ नियमों का पालन करना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग पर भी ध्यान देना होगा, लेकिन अब स्कूल जाने की अनुमति मिल गई है. इस बारे में सीएम कहते हैं कि आज से केरल में स्कूल खुल रहे हैं. सभी गाइडलाइन को पहले ही लागू कर दिया गया है. नियमति रूप से हर स्कूल को मॉनिटर किया जाएगा. प्रयास रहेगा कि हर स्कूल सुरक्षित वातावरण में बच्चों को पढ़ा सके.
किन गाइडलाइन का करना होगा पालन?
नई गाइडलाइन के मुताबिक सभी स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से किया जाएगा. वहीं स्कूल की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देना होगा.स्कूल में थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर का होना भी अनिवार्य रहेगा. इस सब के अलावा मिड डे मील को लेकर भी सरकार ने अपनी गाइडलाइन स्पष्ट की है. कहा गया है कि कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित वातावरण में बच्चों को खाना परोसा जाएगा.
वैसे इससे पहले केरल हाई कोर्ट के जज ने भी स्कूल को जल्द खोलने की अपील की थी. कहा गया था कि अब शिक्षकों को दोबारा बच्चों को मशीन लर्निग' से वास्तविक दुनिया में लाने की तैयारी करनी चाहिए. ऐसे में अब वो दिन आ गया है. आज से केरल के स्कूल भी खुल गए हैं और बच्चों की ऑनलाइन स्टडी का दौर भी समाप्त हो रहा है.
दिल्ली-तमिलनाडु में भी खुले स्कूल
वैसे केरल के अलावा आज दिल्ली और तमिलनाडु में भी स्कूल खुलने जा रहे हैं. तमाम राज्य सरकारें अब फिर जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं. इसी वजह से समय-समय पर कई पाबंदियों से राहत दी जा रही है. स्कूल खुल रहे हैं, सिनेमा खुल रहे हैं और मंदिरों से भी ताले हटाए जा रहे हैं.