
4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों के जोर के बीच क्या कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. प्रियंका गांधी ने अब तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है लेकिन अब उनके चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के अंदर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.
फिलहाल लोकसभा चुनाव में अभी वक्त है. लेकिन तमिलनाडु में कन्याकुमारी लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी को उपचुनाव में लड़ने का अनुरोध पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है. कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने पार्टी की राज्य चुनाव समिति को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि प्रियंका गांधी को तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया जाए.

तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था लेकिन पिछले साल अगस्त में कोरोना महामारी की वजह से स्थानीय सांसद एच वसंत कुमार का निधन हो गया था. कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद वसंत कुमार को कोरोना संक्रमित होने की वजह से 10 अगस्त को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 28 अगस्त को उनका निधन हो गया. उनके निधन से यह सीट खाली है.
चुनाव आयोग ने पिछले दिनों 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में 1 चरण में यानी 6 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव आयोग ने इसी दिन मलप्पुरम और कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने की भी घोषणा की थी.
मलप्पुरम लोकसभा सीट केरल में है. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के सांसद कुन्हालीकुट्टी के इस्तीफा दिए जाने के बाद यहां पर भी उपचुनाव कराए जा रहे हैं. यहां पर भी परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे.