scorecardresearch
 

कर्नाटक: मंगलुरु में बजरंग दल के पूर्व सदस्य की हत्या के बाद तनाव, VHP ने बुलाया 'बंद'

कर्नाटक के मंगलुरु में एक लंबे आपराधिक रिकॉर्ड वाले बजरंग दल के पूर्व सदस्य की तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में तनाव पैदा हो गया, जिसके चलते पुलिस ने हिंदू संगठन वीएचपी द्वारा बुलाए गए 'बंद' के बीच सुरक्षा बढ़ा दी है.

Advertisement
X
मंगलुरु मर्डर
मंगलुरु मर्डर

कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु में गुरुवार रात को बजरंग दल के पूर्व सदस्य सुहास शेट्टी पर अज्ञात लोगों ने हमला किया. सुहास शेट्टी का रिकॉर्ड भी आपराधिक था. वो साल 2022 में युवक मोहम्मद फाजिल (23) की हत्या का मुख्य आरोपी था. हमले के बाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सुहास की मौत हो गई. शहर के बाहरी इलाके में एक गांव के पास हुई इस मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है.

पुलिस के मुताबिक, यह मामला 1 मई को रात 8.27 बजे हुआ, जब शेट्टी पांच अन्य लोगों के साथ कार से कहीं जा रहे थे. कथित तौर पर उनकी गाड़ी को दो अन्य कारों ने रोक लिया, जिसमें से पांच से छह हमलावर निकले. इसके बाद शेट्टी पर घातक हथियारों से हमला किया गया और वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए. इसके बाद उन्हें पास के एजे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.

हिंदू संगठनों ने किया हॉस्पिटल का दौरा

सुहास शेट्टी की मौत के बाद, बड़ी तादाद में हिंदूवादी लोग अस्पताल के बाहर जमा हो गए, जिसके बाद बढ़ते तनाव के बीच अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया. बीजेपी सांसद नलिन कुमार कटील, विधायक भरत शेट्टी और कई हिंदू संगठनों के नेताओं ने हॉस्पिटल का दौरा किया.

Advertisement

विधायक भरत शेट्टी ने कहा, “आज एक हिंदू कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. इस राज्य में अब हिंदुओं के लिए सुरक्षा नहीं है. पुलिस को तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए. असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे ऐसी घटनाएं हो रही हैं. यह एक सुनियोजित हत्या प्रतीत होती है. कार में सवार एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है.”

वीएचपी ने बुलाया 'बंद'

विश्व हिंदू परिषद की स्थानीय इकाई ने शुक्रवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक मंगलुरु में बंद का आह्वान किया है. अस्पताल और अन्य इलाकों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 भी लागू कर दी गई है, जबकि जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: मंगलुरु मॉब लिंचिंग मामला: सोशल मीडिया पर फर्जी खबर फैलाने के आरोप में 3 लोगों पर दर्ज हुआ केस

क्या बोले गृह मंत्री?

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रही है. उन्होंने कहा, "चार टीमें बनाई गई हैं, मैंने शांति बनाए रखने के लिए एक सीनियर एडीजीपी स्तर के अधिकारी को भेजा है और अतिरिक्त बल भी तैनात किए गए हैं. हमने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और हम इसकी जांच कर रहे हैं. हम मंगलुरु में शांति चाहते हैं. मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने कहा कि मकसद का पता लगाना अभी जल्दबाजी होगी."

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमें अभी तक नहीं पता कि यह बदला लेने के लिए की गई हत्या थी या नहीं. जांच से और जानकारी सामने आएगी. हमने कुछ आरोपियों की पहचान तस्वीरों से की है. शव को एम्बुलेंस में बंतवाल तालुक ले जाया जाएगा. शांति सभी की जिम्मेदारी है.

किस मामले में आरोपी था सुहास शेट्टी?

सुहास शेट्टी 2022 में 23 वर्षीय मोहम्मद फाजिल की हत्या का मुख्य आरोपी था, जो 28 जुलाई को सूरतकल में एक कपड़े की दुकान के पास मारा गया था. फाजिल की हत्या कथित तौर पर प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर दो दिन पहले बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की हत्या के प्रतिशोध में की गई थी. 

जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे अभी तक हत्या के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, एक सहायक पुलिस महानिदेशक को घटनास्थल पर भेजा गया था, वे कहते हैं कि वह एक बदमाश है, मैंने पुलिस से बात की है. मुझे अभी तक हत्या का मकसद नहीं पता है."

उन्होंने कहा, "जो भी आरोपी होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा. पता नहीं यह पहले से योजनाबद्ध हत्या थी या नहीं, केवल जांच के बाद ही पता चल सकेगा."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement