scorecardresearch
 

कर्नाटक: सरकारी स्कूल में एक साल से हो रहा बच्चों का शोषण, अब पिता ने की शिकायत, कार्रवाई की मांग

कर्नाटक में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल स्कूली बच्चों से स्कूल का शौचालय और अपने घर की साफ-सफाई का काम करा रहे थे. एक बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस में की है. आरोप है कि शौचालय साफ कराने के अलावा प्रिंसिपल बच्चों से घर की बागवानी का काम कराते थे. पुलिस से इसकी जांच और कार्रवाई की मांग की गई है.

Advertisement
X
कर्नाटक स्कूल में बच्चों का शोषण
कर्नाटक स्कूल में बच्चों का शोषण

कर्नाटक के कलबुर्गी स्थित मौलाना आजाद मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्कूली बच्चों के साथ कथित शोषण का मामला सामने आया है. प्रिंसिपल पर छात्रों से स्कूल का शौचालय साफ कराने और अपने आवास पर बागवानी का काम कराने का आरोप लगा है. स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि छात्रों के शोषण का खेल एक साल से चल रहा है. इस घटना के खुलासे के बाद अन्य बच्चों के परिवार वालों ने प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग की है.

मौलाना आजाद मॉडल स्कूल कर्नाटक सरकार द्वारा राज्य भर में अल्पसंख्यक निदेशालय के तहत शुरू किए गए थे. अपनी शिकायत में पिता ने आरोप लगाए हैं कि बच्चे जब स्कूल पढ़ने जाते हैं तो उनके शिक्षक, खासतौर पर प्रिंसिपल उनसे शौचालय साफ कराते हैं. इतना ही नहीं उन्हीं बच्चों से वे अपने घर की साफ-सफाई और बागवानी का काम कराते हैं.

स्कूल में स्टाफ की कमी, इसलिए बच्चों से करा रहे थे काम

रोजा पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में कहा गया है कि मौलाना आजाद मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल स्कूली बच्चों से पिछले एक साल से सफाई का काम करा रहे हैं. बच्चे के पिता ने शोषण की घटनाओं पर प्रिंसिपल को जवाबदेह ठहराने के लिए गहन जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग की है. शिकायत में कहा गया है कि जब प्रिंसिपल से विरोध दर्ज कराया गया तो उनका कहना था कि स्कूल में स्टाफ की कमी है और यही वजह है कि बच्चों से साफ-सफाई का काम कराया जा रहा था.

Advertisement

शिकायत मिलने पर भी प्रिंसिपल ने नहीं की कार्रवाई

शोषणा के आरोपों के जवाब में कलबुर्गी पुलिस ने उचित और गहन जांच के बाद शिकायतकर्ता को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों के परिजनों ने पहले भी प्रिंसिपल से इस बारे में विरोध दर्ज कराया था और बच्चों से साफ-सफाई का काम नहीं कराने की अपील की थी. बावजूद इसके प्रिंसिपल ने बच्चों का शोषण जारी रखा और उनसे स्कूल के अलावा अपना व्यक्तिगत काम करवाते रहे. एक बच्चे के पिता ने बताया कि पुलिस ने लिखित शिकायत मांगी थी, जिसके बाद जांच शुरू होगी. (अनघा के इनपुट के साथ)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement