
राजधानी दिल्ली में बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा गया. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस शख्स की हो रही है. वह हैं बिदरी कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी. उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया. इस सम्मान से नवाजे जाने के बाद कादरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि बीजेपी सरकार में मुझे कभी यह सम्मान मिलेगा. लेकिन अब उनके इस बयान पर अब कांग्रेस ने निशाना साधा है.
कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने कादरी से जानबूझकर यह बयान दिलवाया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुस्लिम वोट बैंक के लिए उन्हें पद्म श्री से नवाजा है. मुस्लिम वोटर्स को खुश करने के लिए कादरी से यह बयान दिलवाया गया है ताकि चुनाव में बीजेपी को इसका फायदा हो सके.
कांग्रेस के आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोदी तिवारी ने आरोप लगाया है कि देश में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने की इच्छा लाखों लोग रखते हैं. लेकिन कादरी से यह बयान सुनियोजित तरीके से दिलवाया गया है. इस बयान को सुनियोजित ढंग से दिलवाकर उसे प्रचारित किया जा रहा है. बीजेपी ऐसा अपने फायदे के लिए कर रही है.
उन्होंने कहा कि अब चूंकि कर्नाटक चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में मुस्लिम शख्स को पद्म श्री से सम्मानित कर चुनाव में उसका लाभ भुनाने की योजना है और बीजेपी यही कर रही है.
ये भी पढ़ें: आपने मुझे गलत साबित कर दिया... पद्म श्री मिलने पर पीएम मोदी से ऐसा क्यों बोले शाह रशीद अहमद कादरी?
कादरी का पलटवार
जब कादरी से कांग्रेस के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस के शासन में दस साल कोशिश की. मैंने पांच साल पद्म श्री पुरस्कारों के लिए आवेदन किया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद जब बीजेपी सरकार आई तो मुझे लगा कि यह पार्टी तो मुस्लिमों को कुछ नहीं देती इसलिए मैंने अप्लाई करना छोड़ दिया. लेकिन प्रधानमंत्री ने मुझे गलत साबित किया. मुझे मुस्लिम होने के बावजूद चुना गया. इसके लिए मैं उनका आभारी हूं.

प्रमोद तिवारी के बयान पर कादरी ने कहा कि वो गलत बोल रहे हैं. नेताओं का काम ही है एक-दूसरे को लड़वाना. मैंने प्रधानमंत्री मोदी से अपने दिल की बता कही. जो मैंने इतने सालों में महसूस किया. मैंने उनके साथ साझा किया. मेरे दिल में जो भी था, मैंने उनके सामने बोल दिया. मुझे 25 जनवरी को पता चला था कि मुझे पद्म श्री के लिए चुन लिया गया है. मैंने उन्हें सिर्फ इतना कहा कि मुझे बीजेपी शासन में यह पुरस्कार मिलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्होंने मुझे गलत साबित कर दिया.
मैं पक्का कांग्रेसी हूं लेकिन अब बीजेपी का कर्ज उतारूंगा
देश में मुस्लिमों के साथ बीजेपी के समीकरण के बारे में पूछने पर कादरी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री के सामने सिर्फ अपनी बात रखी है. मैंने पूरे मुसलमानों का ठेका नहीं ले रखा है. मैं शुरू से पक्का कांग्रेसी हूं. हमेशा कांग्रेस को ही वोट देता था. लेकिन अब कर्नाटक में चुनाव होने जा रहे हैं. इस बार मैं बीजेपी को ही वोट करूंगा और उनका हक अदा करूंगा.
कादरी के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर जवाब देते हुए कादरी ने कहा कि मुझे 25 जनवरी को पता चला था कि मुझे पद्म श्री के लिए चुना गया है. पद्म श्री अवॉर्ड के चयन की प्रक्रिया छह महीने पहले शुरू हो जाती है. लेकिन कर्नाटक चुनाव की तारीखों का ऐलान हाल फिलहाल में हुआ है. जिनको राजनीति करनी है, वे करेंगे.
कर्नाटक में मुस्लिम वोटों का समीकरण
कर्नाटक में मुस्लिमों की आबादी लगभग 13 फीसदी है. कर्नाटक में 19 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स की आबादी 30 फीसदी से अधिक है. इनमें से करीब 40 सीटों पर ये हार और जीत तय करने की क्षमता रखते हैं जबकि मुस्लिम वोट 70 सीटों के नतीजों पर असर डालते हैं.
कौन हैं शाह रशीद अहमद कादरी?
शाह रशीद अहमद कादरी को कर्नाटक का शिल्प गुरु भी कहा जाता है. वह पांच सौ साल पुरानी बीदरी कला को जीवंत रखे हुए हैं. वह दुनियाभर में अपनी कृतियों का प्रदर्शन कर चुके हैं. दरअसल बीदरी एक लोककला है.