scorecardresearch
 

कर्नाटक में कैबिनेट का विस्तार, बसवराज बोम्मई की टीम में इन्हें मिली जगह

कर्नाटक में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने के बाद अब मंत्रिमंडल में विस्तार हो रहा है. बीएस. येदियुरप्पा की जगह मुख्यमंत्री बने बसवराज बोम्मई की नई टीम ने बुधवार को शपथ ली. 

Advertisement
X
कर्नाटक में बसवराज बोम्मई के मंत्रिमंडल का विस्तार
कर्नाटक में बसवराज बोम्मई के मंत्रिमंडल का विस्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कर्नाटक में हुआ कैबिनेट का विस्तार

कर्नाटक में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने के बाद अब मंत्रिमंडल में विस्तार हो रहा है. बीएस. येदियुरप्पा की जगह मुख्यमंत्री बने बसवराज बोम्मई की नई टीम ने बुधवार को शपथ ली. बुधवार को कुल 29 मंत्रियों ने शपथ ली. 

नई कैबिनेट में 7 मंत्री ओबीसी, 3 एससी, 1 एसटी, 7 वोकॉलिगा, 8 लिंगायत समुदाय से हैं, जबकि एक महिला मंत्री बनाई गई है. 

बुधवार सुबह ही तय हुआ कि राजभवन में दोपहर 2.15 पर शपथ ग्रहण समारोह होना है. बसवराज बोम्मई ने हाल ही में नई दिल्ली का दौरा किया था, जिसके बाद ही मंत्रिमंडल के नाम पर मुहर लग पाई.

कर्नाटक में हाल में बीएस. येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद पार्टी की ओर से बसवराज बोम्मई को राज्य की कमान दी गई. बसवराज बोम्मई के पिता भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement