scorecardresearch
 

'टीपू सुल्तान को गुंडा कहा तो जुबान काट लेंगे', कर्नाटक में बीजेपी नेता ईश्वरप्पा को मिली धमकी

कर्नाटक के शिवमोगा से विधायक और पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा को धमकी मिली है. ईश्वरप्पा के मुताबिक, उन्हें धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने टीपू सुल्तान को 'मुस्लिम गुंडा' कहा तो उनकी जुबान काट ली जाएगी. शिवमोगा में स्वतंत्रता दिवस पर सावरकर और टीपू सुल्तान के पोस्टर को लेकर जमकर विवाद हुआ था. इसके बाद टीपू सुल्तान पर दिए बयान को लेकर ईश्वरप्पा को धमकी मिली.

Advertisement
X
कर्नाटक में बीजेपी नेता ईश्वरप्पा
कर्नाटक में बीजेपी नेता ईश्वरप्पा

कर्नाटक के शिवमोगा से विधायक और पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा को धमकी मिली है. ईश्वरप्पा ने इसकी शिकायत पुलिस ने कराई है. ईश्वरप्पा के मुताबिक, उन्हें धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने टीपू सुल्तान को 'मुस्लिम गुंडा' कहा तो उनकी जुबान काट ली जाएगी. 

शिवमोगा में स्वतंत्रता दिवस पर सावरकर और टीपू सुल्तान के पोस्टर को लेकर जमकर विवाद हुआ था. इसके बाद यहां कुछ युवकों ने हिंदू युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी थी. इसके बाद से सावरकर और टीपू सुल्तान को लेकर लगातार विवाद जारी है. 

क्या लिखा है पत्र में?

इसी बीच अब शिवमोगा से बीजेपी विधायक केएस ईश्वरप्पा को पत्र भेजकर धमकी दी गई है. यह धमकी उन्हें उनके 'मुस्लिम गुंडा' वाले बयान को लेकर मिली है. लेटर में लिखा है कि तुम हमारे स्वतंत्रता सेनानी टीपू सुल्तान को कहते हो कि मुस्लिम गुंडा है. हावेरी के ब्यादगी तालुक में एक कॉलेज बनाने के लिए आपको सीमेंट की ईंटों की जरूरत है. लेकिन मुसलमान नहीं चाहिए.

ईश्वरप्पा को भेजे गए धमकी भरे पत्र में कहा गया है कि अपने आप पर शर्म करो. अगर अब टीपू सुल्तान को 'मुस्लिम गुंडा' कहा तो जुबान काट ली जाएगी. सावधान रहो
 
गणेश चतुर्थी पर फिर लगे सावरकर के पोस्टर

Advertisement

कर्नाटक के विजयापुरा में गणेश चतुर्थी के मद्देनजर लगाए गए पोस्टरों में सावरकर की फोटो लगाई गई है. ये पोस्टर हिंदू महागणपति महामंडली द्वारा लगाए गए हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement