scorecardresearch
 

50 लाख का फ्रॉड और साइबर ठगों का खौफ... तंग आकर बुजुर्ग कपल ने दे दी जान

बेलगावी में एक बुजुर्ग दंपति की आत्महत्या के मामले से सनसनी फैल गई है. मालूम हुआ कि कपल ने साइबर ठगों की धमकी से डर कर और तंग आकर जान दे दी. उनके साथ कुल 50 लाख की ठगी हुई थी जिससे वह बुरी तरह से निराश थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (file photo)
सांकेतिक तस्वीर (file photo)

कर्नाटक के बेलगावी में एक बुजुर्ग दंपति की आत्महत्या के मामले से सनसनी फैल गई है. मालूम हुआ कि कपल ने साइबर ठगों की धमकी से डर कर और तंग आकर जान दे दी. 

Advertisement

अब बेलगावी जिला साइबर पुलिस ने मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है और एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुजरात के सूरत से चिराग जीवराजभाई लक्कड़ को गिरफ्तार किया है. 

आरोपी के खाते में कपल के साथ ठगी के 6 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे. आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए है, जिसने अन्य खातों में भी पैसे ट्रांसफर किए थे. सूरत से काम करने वाले जालसाज ने वीडियो कॉल में सीबीआई अधिकारी बनकर कपल से पैसे ऐंठ लिए थे. 

मामले की जांच के लिए एसपी भीमाशंकर गुलेड़ ने एक विशेष टीम बनाकर सूरत भेजी थी. तब डीवाईएसपी दोदमनी के नेतृत्व में साइबर पुलिस टीम ने आरोपी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया.

यह घटना जिले के खानपुर तालुक के बीड़ी गांव में हुई थी. दरअसल, यहां 27 मार्च को एक बुजुर्ग दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली थी. साइबर जालसाजों के शिकार होकर दंपत्ति ने  50 लाख रुपये गंवा दिए थे. इसी से निराश 83 साल के देइयांगो नाज़रेट और 79 साल की प्लेवियाना नाज़रेट ने अपनी जान दे दी. साइबर पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी और लक्कड़ पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement