scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर के राजौरी में रहस्यमय मौतें, जिले की सभी कीटनाशक दुकानें सील

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार देर रात प्रशासन ने सभी कीटनाशकों और फर्टिलाइजर स्टोर्स की जांच की गई. इस जांच के बाद इन सभी स्टोर्स को बंद कर दिया गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में रहस्यमय बीमारी से हुई 17 लोगों की मौत का मामला गरमाया हुआ है. इसके बाद मामले की जांच के दौरान बुधवार को जिले में कीटनाशक बेचने वाले सभी दुकानों और फर्टिलाइजर स्टोर्स की निरीक्षण किया गया, जिसके बाद उन दुकानों को सील किया गया.

Advertisement

राजौरी जिले में बुधवार देर रात प्रशासन ने सभी कीटनाशकों और फर्टिलाइजर स्टोर्स की जांच की गई. इस जांच के बाद इन सभी स्टोर्स को बंद कर दिया गया. 

एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट की अगुवाई में कृषि, खाद्य एवं ड्रग कंट्रोल विभागों की संयुक्त टीम ने जिले की इन सभी दुकानों में औचक निरीक्षण किया. इन दुकानों की संख्या 250 बताई जा रही है. 

अधिकारियों का कहना है कि राजौरी के बधाल गांव में रहस्यमय बीमारी से बीमार होने के बाद जिन 11 मरीजों को गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराय गया था, उन्हें पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. लेकिन खौफ अभी बना हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement