पीएम मोदी की अध्यक्षता में CCS की मीटिंग हुई जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार (22 अप्रैल) को बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के वक्त आतंकियों ने चुन-चुनकर पर्यटकों को निशाना बनाया. इस हमले से पूरे देश में आक्रोश है. वहीं, आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस स्वदेश लौट आए हैं. पहलगाम हमले की पूरी कवरेज यहां देखें...
सीसीएस की बैठक में पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला लिया है. पार्लियामेंट एनेक्सी में ये बैठक होगी. ये बैठक कल के लिए शेड्यूल की गई है.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में कुछ बड़े फैसले भी लिए गए हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि सीसीएस फैसले में सिंधु जल समझौते को रोक दिया गया है.
पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की अगुवाई में सीसीएस की बैठक हुई है. इस बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि हमले में 26 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक नेपाली नागरिक शामिल हैं.
पहलगाम हमले को लेकर हुई सीसीएस की मीटिंग अब खत्म हो गई है, ये बैठक करीब ढाई घंटे तक चली. मीटिंग की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. राजनाथ सिंह 7- लोक कल्याण मार्ग से निकल गए हैं.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पहलगाम आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कल की उच्च स्तरीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पारित निर्देशों का तेजी से पालन किया जाए.
बैठक के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार हमारे नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यह भी सुनिश्चित करेगी कि आतंकवाद के ऐसे कायराना कृत्य फिर न हों.
पहलगाम हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की मीटिंग हो रही है. इस मीटिंग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और एनएसए अजित डोभाल शामिल हैं. अमित शाह जब अपने घर से 7- लोक कल्याण मार्ग के लिए निकल रहे थे, तो उस दौरान उनके हाथ में लाल रंग की फाइल थी. बता दें कि ये मीटिंग 7- लोक कल्याण मार्ग पर हो रही है.
कश्मीर में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों को बारामूला में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. यहां LoC के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और सामान बरामद किया है. वहीं, कुलगाम में भी सेना ने दहशतगर्दों को घेर लिया है. यहां आतंकियों और सेना के बीच एनकाउंटर जारी है. जानकारी के मुताबिक यहां कुछ आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें सेना ने चारों ओर से घेर लिया है.
पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर दक्षिण कश्मीर के विभिन्न इलाकों से दर्जनों लोगों को पूछताछ और अन्य संबंधित मामलों के लिए हिरासत में लिया गया है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे आज रात श्रीनगर के लिए रवाना होंगे. डिप्टी सीएम ऑफिस जम्मू-कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों के लिए सभी आवश्यक सहायता सुनिश्चित करेगा.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की मौत पर आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने गहरा शोक व्यक्त किया है. इस हमले में आंध्र प्रदेश के दो नागरिक जेएस चंद्रमौली और मधुसूदन राव की भी जान चली गई. मंत्री नारा लोकेश ने X पर शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और इस अमानवीय हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि यह नृशंस हिंसा बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस जघन्य अपराध के अपराधियों को एक अविस्मरणीय सबक सिखाएंगे. नारा लोकेश ने दो टूक कहा कि आतंकवाद का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. और इस बर्बर हमले की कड़े शब्दों में आलोचना की.
पहलगाम में धर्म को निशाना बनाते हुए आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है. इस घोर अमानवीय कृत्य ने हम सभी को गहरे शोक और दर्द में डुबो दिया है. मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. इस दुखद समय में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
रक्षामंत्री ने कहा कि मैं भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराना चाहूंगा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है. भारत का एक-एक नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के ख़िलाफ़ एकजुट है. मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि घटना के मद्देनज़र भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो ज़रूरी और उपयुक्त होगा और हम सिर्फ़ उन्हीं लोगों तक नहीं पहुंचेंगे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, बल्कि हम उन तक भी पहुंचेंगे, जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिश रची है.
बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक हाईलेवल मीटिंग की, इसके बाद वह वायुसेना के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत इतनी पुरानी सभ्यता और इतना बड़ा देश है, जिसको ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता. ऐसी हरकतों का जवाब, इसके ज़िम्मेदार लोगों को, आने वाले कुछ ही समय में ज़ोरदार तरीक़े से नज़र आएगा.
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की है. ओली ने X पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी से टेलीफोन पर बात की. आतंकी हमले में हुई जनहानि पर अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की. ओली ने ऐसे जघन्य कृत्यों के विरुद्ध नेपाल की भारत के साथ अटूट एकजुटता दोहराई.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज शाम को विशेष कैबिनेट बैठक बुलाई है. अधिकारियों के मुताबिक बैठक में जम्मू-कश्मीर में पर्यटन पर विनाशकारी हमले के प्रभाव पर चर्चा की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन कश्मीर की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है. सरकार इस संकट पर चर्चा के लिए गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुला सकती है.
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नेवी अफसर विनय नरवाल का शव दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया. इस दौरान उनकी पत्नी ने बिलखते हुए कहा कि हमें आप पर गर्व है. विनय के शव को शाम करीब 5 बजे करनाल ले जाया जाएगा.
बांग्लादेश ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जताई. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हमले वाली जगह पर निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राउंड जीरो से हालातों और एक्शन प्लान का जायजा लिया.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज श्रीनगर में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. वह अस्पताल में भर्ती घायलों से भी मिलेंगे और बाद में पहलगाम भी जाएंगे. उनके दिल्ली लौटने के बाद CCS की बैठक भी होगी.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पहलगाम पीड़ितों के लिए चार विशेष विमानों का इंतजाम किया है. दो फ्लाइट कश्मीर से दिल्ली के लिए जबकि दो फ्लाइट कश्मीर से मुंबई के लिए अरेंज की गई हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू निजी तौर पर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुछ देर में पहलगाम घटनास्थल जाएंगे. इससे पहले शाह अस्पताल में घायलों से मिलेंगे. इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों को साह श्रद्धांजलि भी देंगे. वह हमले के बाद रात एक बजे तक बैठक करते रहे. उन्होंने कहा कि इस कायराना हमले को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. नेपाल आतंकवाद से निपटने की इस जंग में भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. इस हमले के पीड़ितों में नेपाली नागरिक के होने की रिपोर्ट्स को सत्यापित कर रहे हैं और हरसंभव मदद मुहैया कराएंगे.
आतंकियों के खिलाफ आज बड़ा ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. NIA की टीमें दिल्ली और जम्मू से रवाना हो रही है. फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचेगी. आर्मी, सीआरपीएफ, एसओजी, जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है. हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल कर आतंकियों की तलाश की जा रही है. पहलगाम में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन खत्म होने का बाद एनआईए की टीम लोकेशन पर पहुंचेगी. वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शवों को पहलगाम हॉस्पिटल से श्रीनगर भेजा गया है.


(इनपुट: जितेंद्र बहादुर)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह और जम्मू एवं कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष तारिक कर्रा से बातचीत हुई. स्थिति को लेकर अपडेट मिला पीड़ितों के परिवारों को न्याय मिलना चाहिए. हमारा पूरा समर्थन है.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब से स्वदेश लौट आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने कहा कि वे जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोगों पर हुए घातक आतंकवादी हमले से स्तब्ध हैं. इस हिंसा का कोई औचित्य नहीं है. ऑस्ट्रेलिया इसकी कड़ी निंदा करता है.
उन्होंने आगे कहा, "हम घायलों, शोक मना रहे प्रियजनों और ऑस्ट्रेलिया में इस भयानक समाचार से प्रभावित सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं."
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. पुतिन ने कहा, "राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमंत्री महोदय, कृपया पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दुखद परिणामों पर अपनी संवेदनाएं स्वीकार करें, जिसके शिकार नागरिक थे, कई देशों के नागरिक."
उन्होंने आगे कहा, "इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है. हम उम्मीद करते हैं कि इसको अंजाम देने वाले अपराधियों को उचित सजा मिलेगी. मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूंगा. कृपया मृतकों के निकट और प्रियजनों के प्रति अपनी सहानुभूति और समर्थन व्यक्त करें, साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करें."
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे 'पाकिस्तान की साजिश' और 'हिंदुस्तान पर हमला' बताया है.
उन्होंने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. यह आतंकी हमला पाकिस्तान की साजिश है. यह देशवासियों पर हमला है, यह हिंदुस्तान पर हमला है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने हमला किया है, उन्होंने लोगों का धर्म पूछकर गोलियां चलाई हैं, उन्होंने लोगों को चुन-चुनकर मारा है, लेकिन हमारे सैनिक उन्हें एक-एक करके नहीं बल्कि एक साथ मारेंगे और खून का बदला खून से और ईंट का बदला पत्थर से लेंगे, उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.'
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमले के वक्त आतंकियों ने नकली वर्दी पहनी हुई थी, इसलिए शुरुआत में किसी भी पर्यटक को उन पर शक नहीं हुआ. लेकिन थोड़ी देर बाद ही, जब उन्होंने हिंदू पर्यटकों की पहचान पूछ कर उन पर फायरिंग शुरू कर दी, तो मौके पर भगदड़ मच गई. आतंकियों ने जानबूझकर ऐसे हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया, जो अपनी पत्नी या परिवार के साथ आए थे. इस आतंकी हमले की तस्वीरें और वीडियो बहुत भयानक हैं. इस वीडियो में जिन महिलाओं के पतियों पर आतंकवादी हमला हुआ है, वो रोती और बिलखती हुई दिख रही हैं.
महाराष्ट्र के पुणे से पहलगाम घूमने आईं आसावरी ने आजतक के साथ बातचीत में कहा, 'आतंकी लोकल पुलिस की वर्दी में थे और मास्क भी पहने हुए थे. हमलावरों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया और खास तौर पर हिंदुओं से जबरन कलमा पढ़वाने की कोशिश की. जो नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी गई."
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक राजा भइया ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा, "कश्मीर में हिन्दू तो पहले ही मारे काटे जा चुके हैं, जो जान बचाकर भागने में सफ़ल रहे वे अपने ही देश में आज भी शरणार्थी हैं. अब अपने पर्यटक भाई बहनों से कहना चाहूंगा कि जब हम अपने बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर घुमाने ले जाते हैं तो न सिर्फ अपने परिवार के जीवन को खतरे में डालते हैं बल्कि आतंकवादी, अलगाववादी, जेहादी ताकतों को आर्थिक रूप से मजबूत करते हैं, इतना ही नहीं हम अनजाने में अपने ही ख़िलाफ़ छिड़े ‘जेहाद’ को अपनी ही जेब से फ़ंड करते हैं."
राजा भइया ने आगे कहा कि डल झील में नावों पर सपरिवार सेल्फी लेकर हम विश्व को ये संदेश देते हैं कि कश्मीर में अमन चैन है, लेकिन आज फिर एक बार असलियत सबके सामने आ गयी. इसमें कोई शक नहीं कि कश्मीर में लगभग सभी की मानसिकता अलगाववादी है, कोई प्रत्यक्ष तो कोई परोक्ष रूप से आतंक का समर्थन करता है और वहां के राजनैतिक दल भी इसका अपवाद नहीं हैं, ऐसे में हम कश्मीर जाकर होटल, भोजन, ख़रीदारी करके उनके अल-जेहाद को ही बल देते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि जिन पर्यटकों की उनके परिजनों के सामने बर्बर हत्या की गयी उनकी पैंट उतरवा कर आतंकवादियों ने ये तय किया कि वो मोमिन है या क़ाफ़िर. कलावा देख के और वस्त्र उतारकर धर्म देखने के बाद गोली मारने वाले आतंकियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आतंकवाद का मज़हब होता है.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा, "मेरे प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी, मैं पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में हुए बर्बर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं, जिसमें दर्जनों निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए."
उन्होंने कहा, "हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. इजरायल, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है."
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, "हम पहलगाम में पर्यटकों के खिलाफ हुए जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं और हम सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. भारत के लोगों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाए."
वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि पहलगाम हमले को देखते हुए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका और पेरू की अपनी आधिकारिक यात्रा को छोटा कर रही हैं.
मंत्रालय ने कहा, "केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका-पेरू की अपनी आधिकारिक यात्रा को छोटा कर रही हैं. वह इस कठिन और दुखद वक्त में हमारे लोगों के साथ खड़े रहने के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध फ्लाइट से हिंदुस्तान वापस आ रही हैं."
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को देखते हुए इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "श्रीनगर में उभरती स्थिति को देखते हुए, हम श्रीनगर और जम्मू से यात्रा करने वाले लोगों को उनकी यात्रा योजनाओं में किसी भी मुश्किल से निपटने में सहायता करने के लिए तैयार हैं."
पोस्ट में आगे कहा गया, "हमने सफर के लिए फिर से योजना बनाने और रद्द करने के लिए छूट को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है, जो 22 अप्रैल को या उससे पहले की गई बुकिंग पर लागू है. इसके अलावा, हम आज, 23 अप्रैल को श्रीनगर से और श्रीनगर के लिए दो फ्लाइट्स ऑपरेट कर रहे हैं, जिनमें से एक दिल्ली और मुंबई से है."

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकी हमलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कैबिनेट की बैठक कर सकते हैं. पीएम मोदी, सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत के लिए रवाना हो गए हैं. इस आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की आशंका है. इससे पहले मंगलवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे और उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की.
कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (KCCI) ने आज यानी बुधवार को कश्मीर बंद बुलाया है. KCCI ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, "पहलगाम के बैसरन में निर्दोष लोगों- पर्यटकों और स्थानीय लोगों दोनों की हत्या के खिलाफ, चैंबर ने व्यापार, वाणिज्य और उद्योग के सभी क्षेत्रों से बंद का आह्वान किया हैय हालांकि, पर्यटक वाहनों की आवाजाही को कश्मीर बंद से छूट दी जाएगी.
KCCI पीड़ितों और कश्मीर आने वाले सभी आगंतुकों के साथ एकजुटता व्यक्त करता है. हम निर्दोष लोगों के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हैं, जिन्हें आज बेरहमी से मार दिया गया. हम सभी संघों को घाटी में आने वाले लोगों को सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान करने के लिए हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं. आगंतुकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए स्वयंसेवक सभी पर्यटक स्थलों पर धरना देंगे. सभी स्वयंसेवक काली पट्टी बांधेंगे और होटलों, रेस्तरां, जरूरी वस्तुओं की दुकानों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों के बाहर खड़े रहेंगे, जिससे आगे किसी भी हमले को रोका जा सकें.
कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (KCCI) जल्द ही सभी हितधारकों की एक बैठक बुलाएगा और संयुक्त रूप से एक आम रणनीति तैयार करेगा.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में महाराष्ट्र के डोंबिवली के तीन पर्यटक मारे गए हैं. इन तीनों के नाम संजय लेले, अतुल मोने और हेमंत जोशी हैं. ये सभी शनिवार को अपने परिवारों के साथ पर्यटन के लिए कश्मीर गए थे. मृतक डोंबिवली पश्चिम के निवासी हैं. जैसे ही उनके मौत की खबर मिली, उनके निवास स्थान इलाके में शोक फैल गया.
जानकारी के मुताबिक, डोंबिवली के ठाकुरवाड़ी क्षेत्र के निवासी अतुल मोने, डोंबिवली पश्चिम के भागशाला मैदान क्षेत्र निवासी हेमंत जोशी और सुभाष रोड क्षेत्र निवासी संजय लेले भी अपने परिवार के साथ गए थे, तीनों की मौत हो चुकी है. इस बीच, तीनों मृतक शिंदे सेना के उप जिला प्रमुख राजेश कदम के रिश्तेदार हैं. राजेश कदम ने इस खबर की पुष्टि की कि आतंकवादी हमले में तीन लोग मारे गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सऊदी अरब की अपनी राजकीय यात्रा पूरी करके भारत के लिए रवाना हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला होने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी यात्रा को छोटा कर दिया और वापस देश लौटने का फैसला किया.
जम्मू-कश्मीर पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू में आज होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. इसके साथ शिक्षण सहित हर तरह की स्टूडेंट्स से जुड़ी गतिविधियों को स्थगित करने का फैसला किया गया है. इस दौरान सेंट्रल लाइब्रेरी भी बंद रहेगी. यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर 23 अप्रैल को पहले से कोई एग्जाम निर्धारित है, तो वह आयोजित होगा.
इसके साथ ही पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में कश्मीर के सभी प्राइवेट स्कूल कल बंद रहेंगे.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "मैं अभी तीन दिन पहले कश्मीर में था. मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि वहां बहुत सारे पर्यटक थे, लोग घूमने आ रहे थे और हम भी रात तक कश्मीर में रहने की कल्पना नहीं कर सकते थे और हम रात तक बाहर थे. कश्मीर में हालात बिल्कुल सामान्य लग रहे थे और अब ऐसी घटना हो गई. परिवार के सदस्यों को उनके रिश्तेदारों के सामने मार दिया गया."
उन्होंने आगे कहा कि सरकार को उन्हें बलपूर्वक कुचल देना चाहिए और उनके साथ कोई नरमी नहीं बरतनी चाहिए. इस मामले में मेरा रुख बिल्कुल साफ है, आतंकवाद से कोई समझौता नहीं होना चाहिए, इससे बलपूर्वक निपटना चाहिए.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर यूक्रेन एंबेसी ने चिंता जाहिर की है. दूतावास के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यूक्रेन, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से बहुत चिंतित है. हम आतंकवाद के कारण हर दिन जान गंवाते हैं और आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करते हैं. जब निर्दोष लोगों की हत्या होती है, तो यह असहनीय दर्द होता है. अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में एक स्थानीय शख्स के भी मारे जाने की खबर सामने आई थी. ताजा जानकारी के मुताबिक, मारे गए एक स्थानीय व्यक्ति की पहचान सैयद हुसैन शाह के रूप में हुई है.

(इनपुट- मीर फरीद)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत को पूरा समर्थन व्यक्त किया. भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े हैं.
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत इस कायरतापूर्ण और जघन्य आतंकवादी हमले के अपराधियों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए दृढ़ संकल्प है.
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की संयुक्त अरब अमीरात ने कड़ी निंदा की है. UAE ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करके सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने के मकसद से हिंसा और आतंकवाद के सभी रूपों को स्थायी रूप से अस्वीकार करते हैं.

गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफ़ान अली ने 'X' पर पोस्ट करते हुए कहा, "कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है, जिसमें कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. हिंसा का यह जघन्य कृत्य चरमपंथ के विनाशकारी प्रभाव की दुखद याद दिलाता है. मैं इस क्रूर हमले की निंदा करता हूं, जिसका मकसद भय और पीड़ा पैदा करना है. हिंसा कभी समाधान नहीं होती, यह केवल दर्द और हानि के चक्र को बढ़ाती है. हमें शांति और समझ के लिए कोशिश करनी चाहिए, ऐसे अत्याचारों से मुक्त भविष्य का निर्माण करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और प्रियजनों को मेरी संवेदनाएं पहुंचें. आइए हम सभी हिंसा के ऐसे कृत्यों के खिलाफ़ एक साथ खड़े हों. मुझे यकीन है कि इस भयानक हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा."

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एयर इंडिया बुधवार, 23 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त फ्लाइट्स संचालित करेगी. इसमें से एक श्रीनगर से दिल्ली के लिए सुबह 11:30 बजे रवाना होगी और दूसरी श्रीनगर से मुंबई के लिए दोपहर 12:00 बजे रवाना होगी. इन फ्लाइट्स की बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है.
एडवाइजरी में कहा गया है कि श्रीनगर से आने-जाने वाली हमारी सभी अन्य फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय के मुताबिक चलती रहेंगी. अधिक सहायता के लिए 011 69329333, 011 69329999 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की. क्राउन प्रिंस ने इस संबंध में किसी भी तरह की मदद की पेशकश की.
(इनपुट- एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, "मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पहलगाम में अपनी जान गंवाने वाले परिवारों के साथ हैं. भारत सरकार को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए."
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से फोन पर बात की. उन्होंने पहलगाम हमले के पीड़ितों और उनके रिश्तेदारों को उनके गृह राज्य वापस लाने के लिए उड़ान की मांग की. नायडू ने कल तक फ्लाइट की व्यवस्था करने पर सहमति जताई है. डीसीएम कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है.
(रिपोर्ट- ऋत्विक भालेकर)
सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों ने पूरे इलाके की रेकी कर रखी थी. यह भी पता था कि हमले वाली जगह पहलगाम शहर से 6 से 8 किलोमीटर की दूरी पर है. सूत्रों के मुताबिक, इस इलाके में मोबाइल नेटवर्क और सुरक्षा बलों का बैकअप पहुंचने के समय को भी आतंकियों ने नोटिस किया था,उसके बाद हमले की प्लानिंग की गई होगी.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, TRF और लश्कर के ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) की भी मदद इस आतंकी हमले को अंजाम देने में लिया गया, इस एंगल पर सुरक्षा एजेंसियों देख रही छानबीन कर रही है. सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में ओवर ग्राउंड वर्कर की मदद से इस घाटी की रेकी की होगी, जिसके आधार पर आतंकियों को हमला करने में कामयाबी मिली. कल NIA की एक टीम दिल्ली से IG स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में रवाना होगी, जिसमें फॉरेंसिक टीम भी मौजूद होगी. NIA की दूसरी टीम जम्मू NIA ब्रांच से श्रीनगर के लिए जाएगी.
इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर ट्वीट कर बताया है कि आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बैसरन, पहलगाम, अनंतनाग में संयुक्त तौर पर सामान्य क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हमलावरों को पकड़ने के लिए अभी भी तेजी से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा.