जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षा बलों के एक संयुक्त अभियान में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. भारतीय सेना के अनुसार ये आतंकवादी कार से यात्रा कर रहे थे.
सेना के अनुसार, कुपवाड़ा जिले के द्रुगमुला इलाके से जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों को कल गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक एके-47 राइफल, एक एके मैगजीन, दो ग्रेनेड, 30 एके राउंड्स और 7 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में एक ऑपरेशन चलाया, जिसमें जैश के 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि अभी जांच जारी है.
इससे पहले सोमवार की सुबह कुपवाड़ा जिले में एक पुलिया के नीचे आईईडी विस्फोटक पाया गया था. मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज कर दिया. जिस रोड पर पुलिया के नीचे आईईडी पाया गया, उस मार्ग से आवागमन बंद कराकर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था.
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आरामपुरा के नजदीक गश्त के दौरान एक पुलिया के नीचे बोरी में कुछ रखा दिखा. सुरक्षाबलों ने देखा तो बालू की बोरी में आईईडी थी. जवानों ने तुरंत ही सोपोर-कुपवाड़ा मार्ग पर आवागमन रोक दिया. बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. दस्ते ने बम निरोधक दस्ते ने आईईडी डिफ्यूज किया.