IRCTC Tour Package: मॉनसून ने कई राज्यों में दस्तक दे दी है. ऐसे में आप अपने दोस्त या परिवार के साथ कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए IRCTC का केरल पैकेज बेस्ट होगा. भारत की ऐसी कई जगह हैं जो बारिश के मौसम में काफी हरी-भरी और खूबसूरत हो जाती हैं. अगर आप कम बजट में केरल घूमना चाहते हैं तो IRCTC का ये टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. इसके जरिए आपको केरल की कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च और कहां से करना होगा बुक.
पहले जानते हैं केरल की खासियत
जून से सितंबर तक केरल में भारी बारिश होती है. जिससे वहां का नजारा काफी खूबसूरत हो जाता है. इस मौसम में केरल में सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं. बारिश के कारण केरल काफी हरा-भरा और आकर्षक लगता है. राज्य का सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में अप्पम और स्टू है. केरल में सबसे ज्यादा इलायची और काली मिर्च होती है. केरल घूमने जाने का सबसे अच्छा समय बारिश और ढंड है.
कितने दिन का होगा ये पैकेज?
IRCTC का ये केरल टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है. इसकी शुरुआत हैदराबाद से होगी. इस टूर पैकेज का नाम Cultural Kerala Monsoon Magic है.
यह भी पढ़ें:
DEV BHOOMI UTTARAKHAND YATRA BY BHARAT GAURAV MANASKHAND EXPRESS
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 21, 2024
Ex Kochuveli
11 Nights/12 Days
Destinations Covered – Kathgodam – Bhimtal – Almora – Kausani – Ranikhet
Departure Date: 12.07.2024
Package Price: ₹ 28,020/- onwards per person*
Book Now :… pic.twitter.com/5ROyN35hey
ट्रिप में कितना लगेगा खर्च?
इस ट्रिप के लिए आपको 32,700 रुपये का खर्च आएगा. हालांकि, पैकेज में कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार पैकेज बुक करें.
अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी पैकेज बुक करते हैं तो इसके लिए आपको 47700 रुपये लगेंगे. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 33800, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 32,700 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और उसके लिए आपको अलग से बेड चाहिए तो आपको अपनी जेब से 30450 रुपये खर्च होंगे. वहीं, अगर बच्चे के लिए बेड नहीं लेना है तो आपको 25500 रुपये खर्च करने होंगे. इस ट्रिप में कोई 2 से 4 साल का बच्चा साथ जाता है तो उसके टिकट के लिए आपको 18100 रुपये खर्च करने होंगे.
यहां जानें फ्लाइट टाइमिंग
इस केरल ट्रिप की शुरुआत 13 अगस्त से होगी. इस ट्रिप के लिए आपको हैदराबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट मिलेगी. जिसकी टाइमिंग सुबह 7:45 बजे है. इस फ्लाइट से आपको कोच्चि एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. वापसी में आपको त्रिवेंद्रम से 18 अगस्त को रात 10:20 में फ्लाइट मिलेगी, जो रात 11 बजकर 55 मिनट पर हैदराबाद पहुंचेगी. इस ट्रिप में आपको कोच्चि मुन्नार, कुमाराकोम, तिरुवनंतपुरम सहित कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
अगर आपको केरल के टूर पैकेज से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो आप 8287932229 या 9701360701 नंबर पर कॉल, मैसेज या वॉट्सअप कॉल कर सकते हैं.
पैकेज में क्या नहीं मिलेगा
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
पैकेज से जुड़ी अन्य सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
बुकिंग के लिए यहां क्लिक करें...
बुकिंग के लिए इस नंबर पर करें संपर्क
आईआरसीटीसी - दक्षिण मध्य क्षेत्र
9-1-129/1/302,
तीसरी मंजिल, ऑक्सफोर्ड प्लाजा,
एस.डी. रोड, सिकंदराबाद, तेलंगाना
ईमेल: bsashidar5605@irctc.com
मोबाइल: 8287932229
आईआरसीटीसी - पर्यटन सूचना एवं सुविधा केंद्र
विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन:- 8287932312
तिरुपति रेलवे स्टेशन:- 8287932317