scorecardresearch
 

सस्ते में करें मलेशिया-सिंगापुर की सैर, 7 दिनों की होगी ट्रिप, जानें खर्च और टूर बुकिंग डिटेल्स

IRCTC Tour Package: परिवार के साथ कहीं विदेश घूमने का प्लान है तो आप बजट में सिंगापुर और मलेशिया घूमने जा सकते हैं. आइए जानते हैं कितना आएगा खर्च और कैसे करनी होगी बुकिंग.

Advertisement
X
Malaysia tour package
Malaysia tour package

IRCTC Tour Package: घूमने के शौकीन लोग हमेशा नई जगह की तलाश में रहते हैं. अधिकतर लोग देश में तो कई जगहों पर घूम लेते हैं लेकिन जब बात विदेश में घूमने की आती है कई बार बजट की वजह से प्लान नहीं बन पाता. आज हम आपको सस्ते में मलेशिया और सिंगापुर घूमने का तरीका बताते हैं. दरअसल, IRCTC ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसमें आपको पैकेज बुक करने के बाद रहने-खाने-घूमने के लिए अलग से कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. आइए जानते हैं डिटेल.

यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC के टूर पैकेज का नाम Magical Malaysia with टूर पैकेज है. यह टूर पैकेज 7 दिनों का होगा. ये टूर पैकेज 28 अक्टूबर के लिए है. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 6 रात और 7 दिनों का होगा. जिसमें आपको कुआलालंपुर और सिंगापुर घूमने का मौका मिलेगा.

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप सिंगल शेयरिंग के लिए पैकेज बुक करते हैं तो आपको 1,56,030 खर्च आएगा. डबल शेयरिंग टिकट बुक करने पर 1,29,280 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग के लिए 1,28,720 रुपये लगेंगे. इस ट्रिप में आपके साथ अगर 5 साल से लेकर 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 1,11,860 रुपये लगेंगे और अगर कोई 2 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 98,820 रुपये लगेंगे.

Advertisement

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 20 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 21-30 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 08  से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 90 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप ट्रिप शुरू होने के 7 दिन पहले पैकेज बुक करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
8287932230
8287932229

इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement