IRCTC Tour Package: केरल के सबरीमाला मंदिर को लेकर लोगों की गहरी आस्था है. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन को आते हैं. ये मंदिर करीब 800 साल पुराना है. भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए देश के साथ-साथ विदेश से भी लोग आते हैं. अगर आप भी सबरीमाला मंदिर के दर्शन को जाना चाहते हैं तो पैसे की चिंता करने की जरूरत नहीं है. सिर्फ 11 हजार रुपये के पैकेज बुक कर आप दर्शन को जा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं टूर पैकेज से जुड़ी डिटेल.
यहां जानें पैकेज डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम SABARIMALA YATRA है. इस पैकेज में आपको 4 रात और 5 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत हैदराबाद से होगी. जिसमें आपको चोट्टानिक्कारा मंदिर, सबरीमाला मंदिर घूमने का मौका मिलेगा.
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 4 रात और 5 दिन की होगी. इस पैकेज की शुरुआत 16 नवंबर को होगी. पैकेज बुक करने के लिए आपको 11,457 खर्च आएगा.
कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप इकोनॉमी पैकेज बुक करते हैं तो आपका खर्च 11475 रुपये आएगा. वहीं, इस ट्रिप में आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए भी आपको 10655 रुपये लगेंगे. वहीं, स्टैंडर्ड पैकेज बुक करने पर 18,790 रुपये, और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 17,700 रुपये लगेंगे. अगर आप कंफर्ट पैकेज बुक करते हैं तो आपका खर्च 22,910 रुपये आएगा. इस ट्रिप में कोई बच्चा जाता है तो 22,910 रुपये लगेंगे.
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 04 से 07 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.
किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
8287932228
9281495843
9281495845
इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए
के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.