Leh Ladakh Tour: लोग गर्मी के इस सीजन में लेह लद्दाख घूमने के लिए किसी भी समय तैयार रहते हैं. खास कर की पैंगोंग झील को देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं. IRCTC आपको इन सभी नजारों को दीदार का मौका दे रहा है. गर्मियों में लह लद्दाख जाने में और भी मजा है. इस विशेष पैकेज का नाम डिसकवर लेह-लद्दाख रखा गया है. 6 रात सात दिन का ये पैकेज 21 जुलाई 2021 से शुरू होने जा रहा है.
इन जगहों की कराई जाएगी यात्रा
इस पैकेज के अंतर्गत आपको लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग और टर्टुकी घमूने का मौका मिलेगा. यात्रा के दैरान आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा दी जाएगी. साथ ही होटल में ठहरने की भी पूरी व्यवस्था होगी. फ्लाइट से लेह पहुंचने के बाद आपको लेह घूमने फिरने के लिए पूरा एक दिन दिया जाएगा. ये एक दिन का समय इसीलिए भी दिया जा रहा है क्योंकि लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है. इस एक दिन में आप अपना ऑक्सीजन लेवल वहां के वातावरण के अनुसार ढाल सकते हैं. अगले दिन ब्रेकफास्ट के बाद यात्रियों को शाम घाटी पहुंचाया जाएगा. तीसरे दिन आपको नुबरा घाटी की खूबसूरती के दर्शन होंगे. उसके बाद पैंगोंग लेक में आपको ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिलेगा.
IRCTC ने ट्वीट कर इस पैकेज की डीटेल में जानकारी उपलब्ध कराई है.
इस पैकेज के लिए आपको 45 हजार 700 रुपए जमा करने होंगे. जिसमें नीचे दी गई चीजें उपलब्ध नहीं होंगी.