Indian Railways: देश में रोजाना लाखों की संख्या में लोग रेल से यात्रा करते हैं. इसके लिए वे ट्रेन में कंफर्म बर्थ के लिए रिजर्वेशन करवाते हैं. आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन का टिकट बुक करवाते हैं. ट्रेन बुकिंग के समय एक-एक सेकंड काफी महत्वपूर्ण होता है. IRCTC ने हाल ही में टिकट बुकिंग प्रोसेस में कुछ अपडेट किए हैं. जिन्होंने लंबे समय से टिकट बुक नहीं करवाए हैं, उन्हें इनका पालन करना होगा.
IRCTC वेबसाइट पर करें मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वैरिफाई
1- सबसे पहले IRCTC वेबसाइट या ऐप पर जाकर वैरिफिकेशन विंडो पर क्लिक करें.
2- अब यहां आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डालनी होगी.
3- अब आपको दाएं ओर वैरिफिकेशन का एक ऑप्शन दिखाई देगा. इसके अलावा, बाईं ओर आपको एडिट का बटन दिखाई देगा. यहां आपको जानकारी भरनी होगी.
4-अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
5- अब इसी तरह से ईमेल आईडी के वैरिफिकेशन का भी तरीका होगा. आपको ईमेल आईडी पर ओटीपी भेजा जाएगा.
वैरिफिकेशन के बाद कैसे करें ऑनलाइन रिजर्वेशन?
1-सबसे पहले IRCTC पोर्टल पर जाएं और उसमें अपनी आईडी डालें.
2- अब सोर्स डेस्टिनेशन, डेट और किस कोच से जर्नी करनी है, इसकी जानकारी भरें.
3- अब आपको कई ट्रेनों की लिस्ट दिख जाएगी, जिसके जरिए से आपको टिकट बुक करना होगा.
4- यात्रियों को अब नाम, उम्र, जेंड, बर्थ प्रिफ्रेंस आदि की जानकारी भरनी होगी.
5- अब पेमेंट पर क्लिक करने के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा. यात्रा की जानकारी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी.