
भारत में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इसी के मद्देनजर आईआरसीटीसी लगातार ट्रेनों और हवाई जहाज के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद पर्यटक स्थलों के टूर का प्रोग्राम लॉन्च करता रहता है. इसी क्रम में आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा शिलॉन्ग, चेरापूंजी मायलंग, डाउकी, काजीरंगा एवं गुवाहाटी भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज शुरू किया है. जो 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 06 दिन और 05 रातों के लिए है. इस हवाई पैकेज टूर के माध्यम से आप नार्थ ईस्ट के शानदार इलाकों की सैर कर सकते हैं.
हवाई टूर पैकेज का डिटेल
इस टूर में पर्यटकों को लखनऊ से गुवाहाटी ले जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है. इस यात्रा के दौरान चेरापूंजी में मॉंस्मई गुफा,7 सिस्टर वाटर फॉल्स, नोहकलिकाई वाटर फॉल्स एवं एलीफेंटा वाटर फॉल्स घुमाया कराया जाएगा. इसके साथ ही शिलॉन्ग में एशिया का सबसे स्वच्छ गांव मावल्यन्नॉंग का भ्रमण, डौकी, काजीरंगा नेशनल पार्क, डॉन वास्को म्यूजियम, यूमियाम लेक, गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन एवं स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा.
टूर पैकेज का किराया और अन्य सुविधाएं
इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने में ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति का किराया 56400/- रुपये निर्धारित किया गया है. जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39,999/- प्रति व्यक्ति और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 37,200/- रुपये है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चा का पैकेज मूल्य 31500/- रुपये (बेड सहित) होगा.

इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है और बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक व्यक्तियों द्वारा कानपुर रेलवे स्टेशन एवं लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से सम्पर्क कर किया जा सकता है. साथ ही साथ आईआरसीटीसी की आधिकारिक बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है. पर्यटक अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये इन नम्बरो पर भी सम्पर्क कर सकते हैं.
लखनऊ- 8287930911/8287930902
कानपुर- 8287930930/8287930927