scorecardresearch
 

Indian Railway: ट्रेन में मिल रही है IRCTC की व्रत स्पेशल थाली, सिर्फ 99 रुपये कीमत, कॉल पर करें ऑर्डर

Vrat Thali in Trains: ट्रेनों में स्पेशल व्रत की थाली की सुविधा दी जा रही है. नवरात्रि के शुरुआती तीन दिन में 22 हज़ार से ज्यादा नवरात्रि स्पेशल थाली बिक चुकी हैं. ऐसे में अनुमान है कि नवरात्रि के बाकी बचे दिनों में यह आकड़ा 1 लाख तक पहुंच सकता है. 

Advertisement
X
Navratri Special Thali in Railway Trains
Navratri Special Thali in Railway Trains
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1323 पर कॉल करके बुक कर सकते हैं थाली
  • 3 दिन में 22 हज़ार से ज्यादा लोगों ने किया ऑर्डर

Navratri Special Thali: नवरात्रि व्रत के दौरान अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो खाने को लेकर बिल्कुल टेंशन लेने की जररूत नहीं है. रेलवे की तरफ से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा ट्रेनों में स्पेशल व्रत की थाली की सुविधा दी जा रही है. नवरात्रि के शुरुआती तीन दिन में 22 हज़ार से ज्यादा नवरात्रि स्पेशल थाली बिक चुकी हैं. ऐसे में अनुमान है कि नवरात्रि के बाकी बचे दिनों में यह आकड़ा 1 लाख तक पहुंच सकता है. 

रेलवे के मुताबिक, देश के 400 स्टेशन पर आईआरसीटीसी की नवरात्रि थाली की सुविधा उपलब्ध है. जहां से यात्री 1323 नंबर पर कॉल करके इस थाली को बुक करा सकते हैं. आईआरसीटीसी के पीआरओ आनंद कुमार झा ने बताया कि ये एक बेहतर सुविधा है, जिसकी शुरुआत इसलिए की गई जिससे नवरात्रि व्रत के दौरान लोगों को खाने को लेकर किसी तरह की दिक्कत ना हो.

नवरात्रि के दौरान ट्रेनों में खाने को लेकर न हों परेशान

IRCTC की नवरात्रि थाली पिछले 3 दिन में 22 हज़ार से ज्यादा बिक चुकी हैं. यात्री 1323 पर कॉल करके अपनी थाली बुक करा रहे हैं. आइए जानते हैं आईआरसीटीसी की इस थाली का मेन्यू...

  • 99 रुपये में- फल, कूटू की पकोड़ी, दही
  • 99 रुपये में- 2 पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाने की खीर 
  • 199 रुपये में- 4 पराठे, 3 सब्जी, साबूदाने की खिचड़ी, दही 
  • 250 रुपये में-  पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू का पराठा  

रेलवे के मुताबिक, यात्रियों से मिले रिस्पांस के बाद ये व्यवस्था आगे भी जारी रखने का फैसला किया गया है. दरअसल, सप्ताह में कई दिन लोग व्रत रखते हैं. इसके अलावा शिवरात्रि, जन्माष्ठमी, साल की दोनों नवरात्रि पर ये सुविधा उपलब्ध रहेगी.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement