Ladakh Tour Package by IRCTC: लेह-लद्दाख घूमने की प्लानिंग करने वालों के लिए IRCTC एक स्पेशल पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आप लेह, नुब्रा, पैंगॉन्ग समेत कई शानदार जगहों की यात्रा कर सकते हैं. इस पैकेज की कीमत भी काफी कम रखी गई है. छह रातों और सात दिनों वाले लद्दाख के इस पैकेज का नाम IRCTC ने डिस्कवर लद्दाख विद IRCTC रखा है. इस गर्मी के मौसम में पैकेज को लॉन्च किया गया था. यह दिल्ली से लद्दाख का पैकेज है.
IRCTC के इस पैकेज में क्या-क्या है शामिल?
IRCTC के इस पैकेज में हर वह जगह शामिल है, जहां लद्दाख जाने वाला हर टूरिस्ट जाना चाहता है. लेह, शाम वैली, नुब्रा वैली, पैंगॉन्ग और टुरटुक शामिल है. इसमें सीटों की संख्या सिर्फ 30 रखी गई है. ट्रैवलिंग मोड की बात करें तो आपको फ्लाइट से ले जाया जाएगा. यह पैकेज तीन सितंबर, पांच सितंबर, दस सितंबर, 12 सितंबर, 17 सितंबर से शुरू होगा. इसके अलवा, 24 सितंबर और 26 सितंबर से भी पैकेज की शुरुआत होगी.
कितनी रखी गई है पैकेज की कीमत?
IRCTC के लद्दाख वाले इस पैकेज के किराए की बात करें तो सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 38,900 रुपये खर्च करने होंगे. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 33,700 रुपये की जरूरत होगी. वहीं, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति शख्स 32,960 रुपये की आवश्यकता होगी. इसमें फ्लाइट का किराया, कैब सर्विस, होटल में ठहरना, भोजन की व्यवस्था, इंश्योरेंस आदि शामिल है.
पैकेज में ये सुविधाएं शामिल
irctctourism के अनुसार, इस पैकेज में गो एयर दिल्ली से लेह और फिर लेह से दिल्ली के टिकट शामिल होंगे. लेह में तीन रातों के लिए, नुब्रा में दो रातों और पैंगॉन्ग में एक रात के लिए होटल में ठहराना शामिल होगा. लेह में ट्रेडिशनल वेलकम किया जाएगा. इसके अलावा, छह ब्रेकफास्ट, छह लंच और छह डिनर शामिल किए गए हैं. यात्रियों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस भी रखा गया है. दूसरे दिन से लेकर छठे दिन तक गाइड भी आपके साथ मौजूद रहेगा. एक कल्चरल शो, रोजाना एक लीटर पानी की बोतल भी दी जाएगी. शाम के समय एक चाय या फिर कॉफी भी शामिल किया गया है. इमरजेंसी के लिए नुब्रा और पैंगॉन्ग में गाड़ी में एक ऑक्सीजन सिलेंडर भी मौजूद रहेगा.