scorecardresearch
 

पहले एग्जिट गेट पर फायरिंग, फिर हिंदू-मुस्लिम... पहलगाम हमले में अब तक 25 से पूछताछ, चौंकाने वाला खुलासा

जांच एजेंसी पहलगाम हमले में अब तक विक्टिम-आईविटनेस समेत 25 लोगों की पूछताछ की है. एजेंसी को जांच में पता चला है कि एग्जिट गेट पर मौजूद आतंकी ने फायरिंग शुरू की थी, जिससे टूरिस्ट एंट्री गेट की ओर भागे. इसके बाद आतंकियों ने एंट्री ग्रेट के पास सभी टूरिस्टों को इकट्ठा किया और कहा कि महिलाएं अलग हो जाएं और पुरुष अलग-अलग हो जाएं. फिर आतंकियों ने हिंदू और मुसलमानों को अलग-अलग होने के लिए धमकी दी.

Advertisement
X
जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल का भाई.
जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल का भाई.

पहलगाम में आतंकी हमले की जांच कर रही  नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 25 विक्टिम- आईविटनेस के बयान दर्ज कर लिए हैं और मौके से बरामद किए कारतूस के खाली खोखों को FSL जांच के लिए भेज दिया है. साथ ही जांच एजेंसी ने आज सैलानियों को बैसरन घाटी ले जाने वाले घोड़े और खच्चर चलाने वालों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने 100 से ज्यादा लोगों से इस मामले में पूछताछ की है. 

विक्टिम-आईविटनेस के अलावा जांच एजेंसी ने आज पूछताछ के लिए बैसरन घाटी में काम करने वाले लोकल लोगों को भी बुलाया, जिनमें टी-स्टॉल, भेल पूरी स्टॉल लगाने वाले और सैलानियों को घोड़े-खच्चर से बैसरन घाटी ले जाने वाले लोगों शामिल हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो आतंकी एंट्री से दाखिल हुए थे. जबकि एक आतंकी एग्जिट गेट से अंदर पहुंचा था. इस दौरान 2 आतंकियों ने ट्रैक सूट में थे और एक आतंकी कश्मीरी कपड़ा फिरन पहना हुआ था.

'3 आतंकियों ने की फायरिंग'

जांच एजेंसी को मिले सुराग में पता चला है कि बैसरन घाटी में 3 आतंकियों ने गोलीबारी की थी. इन फोटोज, वीडियो एजेंसी के हाथ लगे हैं.

जांच एजेंसियों के मुताबिक चौथा आतंकी जंगल में कहीं मौजूद था, जबकि तीन आतंकी गोलीबारी कर रहे थे. अनुमान लगाया जा रहा कि चौता आतंकी हेल्प के लिए मौजूद था.

Advertisement

'पहले एग्जिट गेट पर हुई थी फायरिंग'

जांच में ये भी पता चला है कि एग्जिट गेट पर मौजूद आतंकी ने फायरिंग शुरू की थी, जिससे टूरिस्ट एंट्री गेट की ओर भागे. ये आतंकियों के प्लान का हिस्सा था, क्योंकि गोली चलने से टूरिस्ट एंट्री गेट की तरफ भागे और वहां पहले से 2 आतंकी मौजूद थे.

इसके बाद आतंकियों ने एंट्री ग्रेट के पास सभी टूरिस्टों को इकट्ठा किया और कहा कि महिलाएं अलग हो जाएं और पुरुष अलग हो जाए, लेकिन लोगों ने आतंकियों की बात नहीं मानी. पर बाद में आतंकियों ने सभी को अलग कर दिया और आतंकियों ने कहा कि हिन्दू अलग हो जाओ और मुस्लिम अलग हो जाओ. इसके बाद आतंकियों लोगों से उनका धर्म पूछा और कलमा पढ़ने को कहा और फिर गोलियां मार दीं.

'टी और भेलपुरी स्टॉल पर चली सबसे ज्यादा गोली'

जांच में ये भी पता चला है कि नेवी के अफसर को एंट्री गेट से दाखिल हुए आतंकियों ने गोली मारी थी. हमले के दौरान सबसे ज्यादा गोली टी-स्टॉल और भेलपुरी स्टॉल पर मारी गई थीं.

जांच एजेंसी को ये भी पता चला है कि हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी पार्क के लेफ्ट साइड में मौजूद दीवार कूद कर भाग गए. जांच एजेंसी द्वारा बुलाए गए घोड़े-खच्चर वालों ने आजतक को बताया कि कई बार पूछताछ हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने आज फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है.

Advertisement

'घबराया हुआ था मेरा भाई'

इसी बीच जानकारी आ रही है कि जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल जांच एजेंसी ने आज फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. पहलगाम पुलिस स्टेशन के बाहर मुजम्मिल के भाई ने आजतक को बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार शाम को पुलिस ने फिर से पूछताछ के लिए मुजम्मिल को बुलाया गया. फिलहाल मुजम्मिल पहलगाम पुलिस स्टेशन में मौजूद है और NIA की टीम उससे पूछताछ कर रही है.

मुजम्मिल के भाई मुख्तार ने बताया कि वह (मुजम्मिल) तीन साल से बैसरन घाटी में काम करता है. 22 अप्रैल को जब हमला हुआ तो वह घर भाग आया था, वो बहुत घबराया हुआ था. वीडियो में आप देखिए मेरे भाई को भी नहीं पता वहां क्या हो रहा है.

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों के निशाना बनाते हुए हमला किया था. इस हमले में 26 सैलानी मारे गए थे और कई लोग घायल हो गए थे. इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement