scorecardresearch
 

International Yoga Day: 21 जून को योग का महत्व बताएंगे PM मोदी, सुबह 6.30 बजे संबोधन

21 जून 2021 को सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा.

Advertisement
X
कोरोना काल में सार्वजनिक योग कार्यक्रम पर रोक (फाइल फोटो)
कोरोना काल में सार्वजनिक योग कार्यक्रम पर रोक (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 21 जून 2021 को सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे
  • कोरोना काल में सार्वजनिक योग कार्यक्रम पर रोक

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) पर भले ही कोरोना महामारी की वजह से अधिक सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे, लेकिन इसको मनाने का उत्साह जरा भी कम नहीं होगा. केंद्र सरकार की तरफ से योग दिवस के लिए विभिन्न तैयारियां की गई हैं. इसके साथ-साथ सोमवार यानी 21 जून को योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित भी करेंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह 6.30 बजे योग दिवस पर अपना संबोधन देंगे. जिसे दूरदर्शन समेत अन्य चैनल्स पर लाइव दिखाया जाएगा. इस कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय के राज्यमंत्री किरेन रिजिजू भी संवाद करेंगे. वहीं मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान की तरफ से कुछ योगासन भी लाइव करके दिखाए जाएंगे.

देशभर में अलग-अलग स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में अपने क्षेत्रों की हस्तियां शामिल होंगी. कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए एक स्थान पर 20 लोग ही कार्यक्रम में शामिल होंगे. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल सुबह 7 बजे से 7.45 बजे तक मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लाल किला परिसर में योग करेंगे.

पढ़ें - बिल्कुल इंसानों की तरह योगा करता है ये कुत्ता, जीत लेगा आपका दिल

45 मिनट का योगा का कार्यक्रम होगा. जिसके बाद 30 मिनट के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिन्हें संगीत नाटक अकादमी और क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों के युवा प्रस्तुत करेंगे.

Advertisement

आध्यात्मिक और योग गुरुओं का संबोधन भी होगा

इस बार कोई सार्वजनिक योग कार्यक्रम नहीं होगा, लोग घर पर ही योग करेंगे. पीएम मोदी और अन्य लोगों के संबोधन के बाद सुबह 7 बजे से 7. 45 तक योग किया जाएगा. इसके बाद 15 अलग-अलग आध्यात्मिक और योग गुरुओं का संबोधन होगा. इसमें श्री श्री रविशंकर, सद्गुरु जग्गी वासुदेव, डॉ. एच.आर. नागेंद्र, कमलेश पटेल, डॉ. वीरेंद्र हेगड़े, डॉ. हम्सजी जयदेव, ओपी. तिवारी, स्वामी चिदानंद सरस्वती, डॉ. चिन्मय पांडे, मुनि श्री सागर महाराज, स्वामी भारत भूषण, डॉ. विश्वास मंडलिक, बहन बीके शिवानी, एस. श्रीधरन और सुश्री एंटोनेट रोज़िक शामिल हैं.

75 जगहों पर होगा 'योगा एन इंडियन हेरिटेज'

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के मौके पर भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय 75 ऐतिहासिक स्थानों पर योगा एन इंडियन हेरिटेज (Yoga An Indian Heritage) कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इसके तहत पूरे देश में 75  स्थानों से जिनमें विश्व धरोहर स्थल, स्मारक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक स्थल शामिल हैं. इन 75 स्थानों में से 30 स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों का मंत्रालय के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement